हिसार । किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा का हिसार जिला पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आपको बता दें कि 16 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हिसार दौरें के दौरान किसानों और पुलिस के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला था जिसमें कई किसानों को गंभीर चोटें आई थी. वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.
उस दिन देर शाम हिसार पुलिस प्रशासन व किसान नेताओं के बीच समझौता हुआ था कि किसी भी किसान पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा लेकिन प्रशासन ने यू-टर्न लेते हुए करीब 350 किसानों पर केस दर्ज किए हैं जिनमें से कुछ किसानों पर तो धारा 307 के तहत संगीन मुकदमा दर्ज किया गया है.
किसानों का आज का ये प्रदर्शन सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ हों रहा है. किसानों की मांग है कि जिन किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन्हें वापस लिया जाए. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज प्रदेश भर से लाखों की संख्या में किसानों के हिसार पहुंचने की उम्मीद जताई गई है. इतनी संख्या में किसानों के आने की आंशका के चलते प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.
शहर के हर नाके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हिसार और आसपास के इलाकों में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स के तीन हजार जवान तैनात किए गए हैं. किसानों के हुजुम को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से किसान हिसार क्रांतिमान पार्क में इक्कठा होंगे और वहां से संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में आईजी ऑफिस का घेराव किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!