हिसार | हिसार में कमिश्नर कार्यालय का घेराव करने के लिए हजारों की संख्या में किसान क्रांतिमान पार्क हिसार पहुंचने शुरू हो गए हैं. जींद की तरफ से आने वाले किसान बरवाला होते हुए बाडो टोल प्लाजा पर इकट्ठा होंगे. वहीं रोहतक, भिवानी, नारनौंद से आने वाले किसान रामायण टोल प्लाजा पर इक्कठा होकर हिसार के लिए कूच करेंगे. वहीं रामायण टोल प्लाजा पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ‘ आ गए हैं तों केस निपटा के ही चलेंगे. इनका आगे तक का दिमाग ठीक करेंगे.’
वहीं किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. क्रांतिमान पार्क से लेकर लघु सचिवालय तक तीन नाके लगाएं गए हैं. लघु सचिवालय के बाहर थ्री लेयर सिक्योरिटी जमाई गई है. 26 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं जो शहर के अलग-अलग जगहों से हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. 3000 रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी लोकल पुलिस के साथ शहर में विभिन्न जगहों पर तैनात किए गए हैं. अन्य सात जिलों से तकरीबन चार हजार पुलिसकर्मी भी मुस्तैदी से ड्यूटी पर डटे हुए हैं.
बातचीत का न्यौता
हजारों की संख्या में किसान संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हिसार क्रांतिमान पार्क पहुंचे हुए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े नेता राकेश टिकैत व गुरनाम सिंह चढूनी भी किसानों के बीच अपनी बात रख रहे हैं. हिसार प्रशासन ने एसडीएम को किसानो के बीच बातचीत का न्यौता देकर भेजा है. एसडीएम ने कहा कि किसानों का एक डेलिगेशन लघु सचिवालय आएं वहां पर डीसी व आईजी साहब आपसे बातचीत के लिए तैयार हैं. आपकी हर बात पर गंभीरता से विचार किया जाएगा.
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान किसानों व पुलिस के बीच जमकर टकराव देखने को मिला था. कई किसानों व महिलाओं को गंभीर चोटें आई थी. कुछ प्रदर्शनकारी किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया था लेकिन उसी शाम किसान नेताओं व प्रशासन के बीच समझौता हुआ था कि आपस में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराएंगे. हालांकि प्रशासन ने यू-टर्न लेते हुए करीब 350 किसानों पर केस दर्ज किए हैं जिनमें से कुछ किसानों पर तो धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रशासन की इस वादाखिलाफी के खिलाफ इन केसों को वापिस करवाने के लिए ही संयुक्त किसान मोर्चा की तरह से हिसार में आज ये किसान प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!