बड़ा झटका हरियाणा में बिजली के दाम बढ़े जाने

कुरुक्षेत्र |  प्रदेश सरकार बिजली महंगी करने के बारे में विचार कर रही है. यह फैसला नगर निगमों की आर्थिक रूप से खस्ता हालत को देखते हुए किया जा रहा है. इस बारे में मंथन करके अर्बन लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट ने बारे में प्रस्ताव बना कर आगे भेज दिया है.

Bijli Karmi

विभागीय मंत्रियों द्वारा इस हेतु सहमति मिल गयी है अतः अब यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री की संस्तुति के लिए भेजा गया है. विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में मुख्य रूप से नगर निगम टैक्स पर फैसला लिया जाना है. क्योंकि अब इस प्रस्ताव में बिजली बिल पर लगने वाला नगर निगम टैक्स को 2 प्रतिशत के बजाय तीन प्रतिशत तक बढ़ाने की सिफारिश की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

बिजली नियामक आयोग को नहीं अधिकार
चूंकि नगर निगम टैक्स सरकार द्वारा ही आरोपित किया जाता है इसलिए बिजली नियामक आयोग को इस बारे में फैसला लेने का कोई अधिकार नहीं है इसलिए अब यह फैसला भी सरकार को ही लेना है कि टैक्स को बढ़ाया जाए या नहीं.

Electricity Board

छोटे नगर निगमों का खर्च अधिक,अदायगी कम
वर्तमान में नगर निगम अपने अधीन आने वाले सभी क्षेत्राें से प्रापर्टी टैक्स व अन्य टैक्सों की वसूली करता है परन्तु नगर निगमों का ढांचा अधिक विस्तृत होने के कारण इन करों से निगमों का खर्च चल पाना संभव नहीं हो पा रहा है .इसलिए यह टैक्स बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

वर्तमान में प्रदेश में दस नगर निगम हैं,जिनमें गुरुग्राम व फरीदाबाद बड़े ओद्योगिक क्षेत्र होने के कारण आर्थिक रूप से सक्षम हैं परन्तु अन्य 8 नगर निगम जिनमें पानीपत-सोनीपत करनाल, यमुनानगर, हिसार, रोहतक, अंबाला व पंचकूला शामिल हैं,इन सबका ख़र्च वर्तमान करों की अदायगी से सम्भव नही हो पा रहा है इसलिए यह बढ़ाने पर मंथन किया जा रहा है.इसलिए अब अंतिम फैसला सरकार के हाथ मे है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit