सागर हत्याकांड: परिवार ने जताई हत्या की वजह पर आशंका, सागर धनकड़ की माँ ने कहा…

नई दिल्ली | ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार (Sushil Kumar) की गिरफ्तारी पर पहलवान सागर धनखड़ (Sagar Dhankar) के परिवार वालों ने संतुष्टि जताई है. वही सागर के परिजन चाहते हैं कि सुशील के सभी साथियों के नाम दिल्ली पुलिस उजागर करें. साथ ही वह हत्या के सही कारण सबके सामने लाए. सागर के परिवार वाले इस बात को लेकर भी नाराज है कि यह मामला दो राज्यों दिल्ली व हरियाणा से जुड़ा हुआ है. फिर भी किसी भी राज्य के सीएम द्वारा उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन नहीं दिलाया गया. दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद से ओलंपियन सुशील कुमार फरार चल रहे थे. जिसे रविवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

sushil kumar 4

परिवार ने जताई हत्या की वजह पर आशंका 

सुशील और अजय ने खुलासा किया कि फ्लैट के किराए को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद सुशील व उसके साथियों ने सागर, सोनू और अमित की बुरी तरह पिटाई कर दी. वहीं सूत्रों का कहना है कि यह फ्लैट सुशील की पत्नी के नाम पर है. सुशील ने इसे किराए पर सागर व अन्य को दिया था. इस फ्लैैट का किराया 2 माह से नहीं चुकाया गया था, इसको लेकर ही यह सारा विवाद हुआ था. वही पहलवान सागर धनखड़ का परिवार सोनीपत में मिशन चौक पर रहता है.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

सागर की मौत में 25 से अधिक लोग शामिल 

उसके परिवार में उसके पिता अशोक धनकड़ के अलावा मां सविता धनकड़ व छोटा भाई आकाश है. सागर के पिता अशोक व माँ सविता का कहना है कि दिल्ली पुलिस घटना के बाद से कि सुशील व उसके साथियों की तलाश करने में लगी हुई थी, आखिरकार उन्होंने सुशील को पकड़ ही लिया. सविता धनकड़ कहती है कि अब पुलिस को सुशील के उन सभी साथियों का पता लगाकर, उन्हें गिरफ्तार कर लेना चाहिए, जिन्होंने सागर को मारा है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

उन्होंने आरोप लगाया कि सागर की हत्या में 25 से ज्यादा लोग शामिल थे. साथ ही उनका कहना है कि जिस तरह से फ्लैट के किराए को लेकर विवाद को हत्या का कारण बताया जा रहा है ऐसा कुछ भी नहीं था. सागर ने उनको कभी भी  सुशील से विवाद के बारे में नहीं बताया. इसलिए पुलिस को जल्द ही सुशील से पूछताछ करके हत्या का सही कारण सबके सामने लाना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit