भूरियावास की पहाड़ियों में मिला छात्र का शव, घर से दवाई लेने के लिए निकला था छात्र

जाटूसाना | पठानिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जाटूसना निवासी रितिक का शव रविवार सुबह भूरियावास की पहाड़ी मे मिलने का समाचार मिला था. इसमें प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय रितिक के पिता सुभाष कुमार ने बताया कि मेरा बेटा सुबह 9:00 बजे घर से ₹500 लेकर बाइक पर गुड़ियानी डॉक्टर के पास दवा लेने गया था, लेकिन शाम तक वह घर वापस नहीं आया.

death

भूरियावास की पहाड़ियों में मिला शव 

काफी तलाश करने के बाद भी उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला. सुभाष ने बताया कि रितिक के फोन की लोकेशन गुड़ियानी की दिखा रही है. वहीं रविवार सुबह तलाश करते परिवार के लड़के भूरियावास की पहाड़ी पर पहुंचे. वहां उन्होंने रितिक की बाइक पहाड़ी के ऊपर तथा उसका शव  नीचे झाड़ी में औंधे मुंह पढ़ा हुआ देखा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

बाइक के पास शराब की बोतल एवं नमकीन भी मिली. इसके थोड़ी दूर एक चपल और गेहूं में रखने वाला पाउच की दो पुड़िया खुली पड़ी हुई थी. वहीं मृतक के पिता सुभाष ने बताया कि मेरे लड़के रितिक को अज्ञात व्यक्तियों ने जहर पिलाने की कोशिश की. तथा पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे और माथे पर पत्थर मार कर हत्या कर दी. बाद में उन्होंने शव को खाई में फेंक दिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. वहीं इस मामले में कोसली पुलिस थाने के एसएचओ शिवचरण से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच कर रही है. परिजनों को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाएगा. परिजनों द्वारा भी लगातार पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit