रोहतक | प्रदेश में अपराधिक वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. ताज़ा मामला रोहतक से हैं जहां सोमवार शाम वैश्य कॉलेज के स्टेडियम में अभ्यास कर रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक जान बचाने के लिए भागा लेकिन दोनों हमलावरों ने पीछा करते हुए 10-12 राउंड फायरिंग करते हुए गोलियों से छलनी कर दिया. हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाईं है.
वारदात शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है. मृतक युवक सिद्धार्थ अपनी दादी के पास जनता कालोनी में रहता था. उसने कुछ समय पहले ही रोहतक कोर्ट में प्रेक्टिस शुरू की थी. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी महेश कुमार, शिवाजी कालोनी थाना एसएचओ बलवंत सिंह व एसएफएल इंचार्ज डॉ सरोज दहिया मौके पर पहुंचे. पुलिस को मौके से गोलियों के करीब 10 खोल बरामद हुए हैं.
दौड़ा- दौड़ाकर गोलियों से भूना
वारदात के वक्त स्टेडियम में मौजूद चौकीदार ने बताया कि दो हमलावर स्टेडियम की दीवार कूदकर अंदर पहुंचे और सिद्धार्थ पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. सिद्धार्थ अपनी जान बचाने के लिए भागा लेकिन हमलावरों ने पीछा करते हुए गोलियों से भून डाला. घटनाक्रम को अंजाम देकर हमलावर दीवार फांदकर फरार हो गए.
लॉकडाउन के चलते बंद हैं स्टेडियम
लॉकडाउन की वजह से स्टेडियम बंद हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि सिद्धार्थ यहां कैसे पहुंचा. आंशका जताई जा रही है कि वह भी दीवार कूदकर ही स्टेडियम के अंदर आया होगा. हमलावरों को यह जानकारी थी कि सिद्धार्थ यहां दौड़ लगाने आता है. मर्डर करने के बाद हमलावर सिद्धार्थ का मोबाइल व पर्स साथ ले गए ताकि हत्या के बाद पहचान ना हो सकें. स्टेडियम में मौजूद चौकीदार ने ही पुलिस को फोन कर पूरे मामले की सूचना दी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!