ICMR ने नही दी थी मंजूरी, अब हरियाणा सरकार कोरोना मरीजों को बांटेगी पतंजलि की कोरोनिल किट

चंडीगढ़ | प्रदेश में कोरोना मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पतंजलि की एक लाख कोरोनिल किट फ्री में बांटी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री विज ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि कोरोनिल का आधा खर्च पतंजलि व आधा हरियाणा सरकार कोविड राहत कोष से वहन करेगी.

ramdev baba

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोनिल से कोरोना मरीजों के जल्दी स्वस्थ होने का दावा किया गया है. इसलिए प्रदेश सरकार हरियाणा के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य एवं इलाज के प्रति दृढ़ संकल्प ढंग से काम कर रही है. हम कोरोना मरीजों के उपचार के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.

विपक्षी दल किसानों के लिए घातक

26 मई को संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन के छः महीने पूरे होने पर कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ काला दिवस मनाकर अपना रोष व्यक्त करेंगे. प्रमुख विपक्षी दलों के भी किसानों के समर्थन करने पर अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा है कि विपक्षी दल किसानों के शुभचिंतक नहीं है बल्कि किसानों के लिए घातक है. अगर इन्हें किसानों की इतनी चिंता होती तो ये किसानों को टेस्टिंग, वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करते.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit