IPL राजस्थान की हार के बाद अंक तालिका में रोचक बदलाव, कोलकाता की आसान जीत

गुरुग्राम | आईपीएल 2020 के गत रात हुए मैच में कोलकाता नाईटराइडर्स ने अब तक अविजित राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस मैच के बाद अंक तालिका रोचक स्थिति में पहुंच गई है जहां पर 4 टीमें 3 में से 2 मैच जीतकर 4-4 अंको के साथ पहले चार स्थानों पर काबिज है वहीं शेष चार टीमें 3 में से 1 मैच जीतकर 2-2 अंकों के साथ बचे हुए चार स्थानों पर विद्यमान है.

IPL Image

मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 174 रन बनाएं. कोलकाता की तरफ से अंडर 19 वर्ल्डकप की खोज रहे युवा ओपनर शुभमन गिल ने शानदार फार्म को बरकरार रखते हुए 47 रन बनाए. सुनील नरेन के जल्दी पैवेलियन लौटने के बाद नीतीश राणा और आन्द्रे रसेल के साथ गिल ने छोटी छोटी मगर उपयोगी साझेदारी निभाई. रसेल ने आउट होने से पहले बड़े मैदान को छोटा साबित करते हुए 3 छक्के बरसाए. वहीं अनुभवी मॉर्गन ने अपनी पिछली पारी को आगे बढ़ाते हुए 34 रन बनाए.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने एक बार फिर शानदार तरीके से बॉलिंग कर अपनी लय को बरकरार रखा और पहले 3 ओवर में मात्र 4 रन देकर 2 बेशकीमती विकेट चटकाए. वहीं युवा रियान पराग, अंकित राजपूत, गोपाल अपने कद के मुताबिक कुछ खास गेंदबाजी नहीं कर पाए.

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान रॉयल्स 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. राजस्थान के नियमित अंतराल पर गिरते विकेट कोलकाता की जीत का आधार बने. 8 वें ओवर तक स्मिथ, सैमसन, बटलर, उथप्पा जैसे धाकड़ बल्लेबाजों समेत आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

पिछले मैच के हीरो रहे तेवतिया भी आज असफल रहे. अंत मे टॉम करन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 36 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर भरसक प्रयास किये लेकिन लक्ष्य काफी दूर था. राजस्थान रॉयल्स की खराब बैटिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके 20 ओवर में 9 विकेट गिर गए.

कोलकाता की तरफ से मावी, चक्रवर्ती, और नागरकोटी ने 2-2 और सुनील नरेन, कमिन्स और कुलदीप ने 1-1विकेट लेकर टीम की जीत में सामुहिक योगदान दिया. कमिन्स और मावी काफी किफायती रहे है यही वजह है कि युवा शिवम मावी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

इस मैच के बाद दिल्ली पहले, कोलकाता, राजस्थान, बंगलुरू क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर है वहीं पंजाब, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई शेष चार स्थानों पर मौजूद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit