चंडीगढ़ के रहने वाले मोहब्बत सिंह है चर्चा में, जानिए क्या कनेक्शन डोनाल्ड ट्रंप से

नई दिल्ली | दिल्ली एनसीआर में स्थित गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चंडीगढ़ के मूल निवासी भारती हुए थे. यहां पर उनको एंटीबॉडी कॉकटेल ड्रग (मोनोक्नोनल एंटीबॉडी थेरेपी) दी गई है. आपको बता दें कि वह देश के पहले मरीज है जिन्हें यह ड्रग दी गई है. मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के प्रबंधन ने बताया है कि यह वही दवाई है जो डोनाल्ड ट्रंप को कोरोना पॉजिटिव होने पर दी गई थी. प्राप्त तथ्यों के आधार पर आपको बता दें कि दवा कंपनी रोश इंडिया तथा सिप्ला ने एंटीबॉडी कॉकटेल ड्रग को भारत में लांच करने की घोषणा की थी. इस एक एंटीबॉडी की कीमत करीबन 59,750 रुपए है. यह एंटीबॉडी कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीजों को दी जाती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

corona hospital

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहब्बत सिंह पिछले 5 दिनों से मेदांता अस्पताल में इलाज ले रहे है. इसके साथ यह भी जानकारी मिली है कि वह अपने बेटे के पास कुछ दिनों पहले ही रहने आए थे. इन्हें मंगलवार को एंटीबॉडी कॉकटेल ड्रग दिया गया था. डॉक्टर टीम ने बताया है कि यह ड्रग शरीर में बहुत तेजी से एंटीबॉडी बनाता है जिससे शरीर में कोरोना संक्रमण कम हो जाता है. अगर इस दवा को संक्रमण के शुरुआत में ही दिया जाए तो मरीज को गंभीर होने से बचाया जा सकता है. इस दवा से मरीजों की मौतों में 70 प्रतिशत की कमी हो जाती है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

मेदांता मेडिसिटी के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक डॉ नरेश त्रेहान ने बताया है कि हमें इस बात की बहुत खुशी है कि मोनोक्नोनल एंटीबॉडी थेरेपी भारत तक पहुंच गई है. यह कोरोना संक्रमण पर बहुत जल्दी से असर दिखाती है. उन्होंने साथ में यह भी कहा है कि हम अधिक से अधिक मरीजों को यह थेरेपी देखकर उनके जीवन की सुरक्षा करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

क्या है मोनोक्नोनल एंटीबॉडी थेरेपी

आपको बता दें कि इस थेरेपी को प्लाज्मा थेरेपी से भी ज्यादा कारागार तथा सही माना जाता है. यह एंटीबॉडी थेरेपी मानव निर्मित है तथा यह वास्तव में जीवन की ज्यादा उम्मीद जगाती है. यह प्लाजमा थेरेपी की तरह इम्यूनिटी को जल्दी से बढ़ाकर मौत के खतरे को कम कर देती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit