जॉब डेस्क | अगर आप भी सरकारी नौकरी चाहते हैं तो दिल्ली में आप की यह तलाश पूरी हो सकती है. जी हां दिल्ली में 10वीं पास से लेकर सामान्य ग्रैजुएट डिप्लोमा होल्डर्स और टीईटी पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए अनेक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. बहुत से युवा इन भर्तियों के जरिए अपना सरकारी नौकरी का सपना पूरा कर सकते हैं. यह भर्तियां दिल्ली अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) दवारा की जानी है. दिल्ली सरकार ने टीजीटी(TGT), असिस्टेंट टीचर, क्लर्क, पटवारी, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (LDC) मैं काउंसलर के पदों पर भर्तियां निकाली है. भिन्न भिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है.दिल्ली सरकार ने अनेक युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए एक बहुत अच्छा मौका दिया है. इन विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं.
पदों का विवरण
कुल पद – 7236
टीजीटी हिंदी (महिला) – 551 पद
टीजीटी हिंदी (पुरुष) -556 पद
टीजीटी नेचुरल साइंस (महिला) – 824 पद
टीजीटी नेचुरल साइंस (पुरुष)- 1024 पद
टीजीटी मैथ्स (महिला) – 1167 पद
टीजीटी मैथ्स (पुरुष) – 988 पद
टीजीटी सोशल साइंस (महिला) – 662 पद
टीजीटी सोशल साइंस (पुरुष) – 469 पद
टीजीटी बंगाली (पुरुष)- 01 पद
असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी )- 434 पद
असिस्टेंट टीचर (नर्सरी)-74 पद
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट ( LDC) – 278 पद
काउंसलर- 50 पद
हेड क्लर्क ( clerk) – 12 पद
असिस्टेंट टीचर प्राइमरी (NDMC)- 120 पद
पटवारी- 10 पद
वेतनमान
इन विभिन्न पदों के लिए ₹34800 प्रति माह तक का वेतनमान तय किया गया है.
आवेदन का तरीका
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन डीएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in या dsssbonline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं.
आवेदन की तिथि
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मई 2021 से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जून 2021 है.
Download Notification | Apply Online Direct
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!