रेवाड़ी | गुरुग्राम से सटे रेवाड़ी जिले के लोगों की सुविधा को मध्य नजर रखते हुए आज गुरुवार को covidrewari.com की वेबसाइट लांच की गई है. इस वेबसाइट से आपको रेवाड़ी जिले की हर जानकारी मिलेगी. आपको बता दें कि यह वेबसाइट रेवाड़ी के सहयोग से बनाई गई है.
राव इंदरजीत ने दी शुभकामनाएं
इस वेबसाइट के शुभारंभ पर राव इंदरजीत ने शुभकामनाए देते हुए कहा है कि मुझे विश्वास है कि है वेबसाइट हमारे लोगों को बहुत योगी सिद्ध होगी.
रेवाड़ी के लोगों की सुविधा के मद्देनजर आज https://t.co/x3yExNkWL6 website को launch किया।@DistrictRewari के सहयोग से बनी इस website पर #COVID19 से संबंधित सभी जानकारी मिलेगी, मुझे विश्वास है #COVID19 से लड़ने में इस website से प्राप्त जानकारी उपयोगी सिद्ध होगी।
मेरी शुभकामनाएं pic.twitter.com/D3OaDmkaHk— Rao Inderjit Singh (@Rao_InderjitS) May 27, 2021
कोविड रेवाड़ी वेबसाइट का लक्ष्य
इस वेबसाइट पर करोना वायरस से लड़ने की सभी गाइडलाइंस उपलब्ध होगी. रेवाड़ी जिले के कोरोना पॉजिटिव लोगों तथा वैक्सीन की पूरी जानकारी भी होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!