रेवाड़ी I भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना कई युवाओं का होता है, जो देश सेवा का जज्बा रखते हैं.अगर ऐसा ही सपना आप भी रखते हैं तो भारतीय थलसेना एक सुनहरा मौका दे रही है. दरअसल हरियाणा के युवकों के लिए सेना में भर्ती होने हेतु दिसम्बर में खुली आर्मी भर्ती का आयोजन किया जाएगा.
2 से 12 दिसम्बर तक होगी विभिन्न जिलों की खुली भर्ती
इस हेतु 2 से 12 दिसंबर तक सेना भर्ती की प्रक्रिया का ओपन आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं. इस भर्ती का आयोजन रेवाड़ी जिले के राव तुलाराम स्टेडियम में किया जाएगा जिसमें प्रदेश के अम्बाला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकुला, चंडीगढ़, हिसार, जींद, फतेहाबाद व सिरसा जिलों के युवा भाग ले सकते हैं.
इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन
सैनिक ट्रेड्समैन (Chef Community, Dresser (U), Steward, Washerman, Tailor & Support Staff (Equipment Repair) & सोल्जर ट्रेड्समैन(हाऊस कीपर)व जनरल ड्यूटी
महत्वपूर्ण तिथियां
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 ऑक्टूबर से शुरू की जाएगी जो 16 नवम्बर को खत्म होगी.जबकि भर्ती का आयोजन 2 से 12 दिसम्बर तक किया जाएगा.इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा जो उन्हें स्टेडियम में प्रवेश करते वक्त दिखाना होगा.
अतः अब युवाओं को अपना देश सेवा में जाने का सपना पूरा करने के लिए जी जान से जुटना होगा,ताकि वो सभी शारीरिक मापदंडों को पूरा करते हुए इसकी योग्यताओं को पूरा किया जा सके.