फरीदाबाद | भारतीय वायुसेना फरीदाबाद 10वीं, 12वीं व स्नातक पास युवाओं के लिए एक बहुत अच्छा मौका लेकर आई है. भारतीय वायुसेना में कुक,स्टोरकीपर, मल्टीटास्क, मेस स्टाफ व हाउसकीपिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती मांगी गई है. इच्छुक में योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े. पोस्ट में आगे सभी जानकारी जैसे आयु,योग्यता, फीस,आवेदन का तरीका, वेतनमान आदि दिए गए हैं. पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग इन पदों पर आवेदन भेज सकते हैं. उम्मीदवार पहले सूचना को अच्छे से पढ़े तथा बाद में ही आवेदन करें.
पदों का विवरण व योग्यता
कुल पद – 18
हाउसकीपिंग स्टाफ, मल्टी टास्किंग स्टाफ,व मेस स्टाफ के पदों पर भर्ती करने वाले आवेदक दसवीं पास होने चाहिए.
वेतनमान
उपयुक्त पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 18000-56900/रुपए वेतनमान दिया जाएगा
स्टोरकीपर
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए.
वेतनमान
इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 19900-63200/ रूपये वेतन प्रदान किया जाएगा.
सुपरीटेंडेंट (स्टोर )
इन पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार स्नातक पास होने चाहिए. तथा इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के लिए 25500-81100/ रूपये वेतनमान तय किया गया है.
कुक (साधारण ग्रेड )
कुक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा उनके पास कैटरिंग का डिप्लोमा व 1 वर्ष का कार्य अनुभव भी होना चाहिए.
वेतनमान
इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 19900-63200/ रूपये वेतनमान दिया जाएगा.
आयु सीमा
उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.तथा आयु की गणना 3 मई 2021 के अनुसार की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार नियमों के अनुसार कुछ छूट भी दी की जाएगी.
आवेदन का तरीका
उम्मीदवार अपना आवेदन ऑफलाइन तरीके से भेज सकते हैं.
आवेदन पत्र
उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र या तो अपने शहर के फार्म विक्रेता से प्राप्त करें या फिर अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर ले.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा अर्थात यह भर्तियां निशुल्क की जाएगी.
अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 16 जून 2021 है.
आवेदन भेजना का पता
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र 16 जून 2021 तक या उससे पहले सभी दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों के साथ जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उसके अनुसार डाक के माध्यम से संबंधित पते पर पहुंचा दें.
1. Suptd (UR. SC) Cook (SC) Storekeeper ( UR. ESM)
Station Commander, AF Station Faridabad, Dabua colony, Faridabad( Haryana) pin – 121005
2. HKS (UR, OBC) MTS (UR, EWS) Mes. Staff( UR, ST)
Air Officer Commanding AF station Service, Saharanpur(UP) pin- 247232
आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज
- मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिए तथा निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि को आवेदन के साथ भेज दे
- शैक्षिक व व्यावसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- जन्मतिथि हेतु प्रमाण पत्र
- यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- एक स्वयं का डाक पता लिखा ₹10 की टिकट लगा लिफाफा
- यदि उम्मीदवार को कोई अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- दिव्यांग/ ईडब्ल्यूएस /भूतपूर्व सैनिक होने पर संबंधित प्रमाण की प्रतिलिपि
- दो अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो
अन्य सामान्य निर्देश
- आवेदन वाले लिफाफे पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ और कैटेगरी अवश्य लिखें.
- आवेदन के सभी कॉलम स्पष्ट व अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएं.
- आवेदन में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें.
- यदि उम्मीदवार एक से अधिक पदों के आवेदन के लिए इच्छुक है तो अलग-अलग पदों के लिए अलग आवेदन का प्रयोग करें.
- आवेदन के सभी कोलम उचित प्रकार से भरे जाएं तथा जो कॉलम उम्मीदवार से संबंधित नहीं है उसमें लागू नहीं N. A भरा जाना चाहिये.
- आवेदन में यूनिट के नाम में Western Air Command Unit लिखें.
ऊपर दी गई जानकारी आवेदक के लिए सूचनार्थ है. किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेवार नहीं होगा. किसी भी विवाद के लिए न्याय क्षेत्र केवल रेवाड़ी न्यायालय होगा.
Download Application Form- Click Here
आवश्यक सूचना
जिन भी उम्मीदवारों ने पहले आवेदन कर दिया है उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!