चंडीगढ़ | आईएमडी चंडीगढ़ ने अगले 2-3 घंटों में प्रदेश के मौसम के बारे में पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी चंडीगढ़ ने बताया कि अगले 2-3 घंटों में प्रदेश में तेज हवाएं व बारिश होने के आसार हैं. कुछ जगहों पर तूफान की संभावना भी व्यक्त की गई है.
आईएमडी चंडीगढ़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन यास की नमी भरी हवाओं व राजस्थान के उपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से हरियाणा के कई जिलों फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, पलवल, मेवात फरीदाबाद, सोनीपत व गुरुग्राम में तेज आंधी व बारिश की संभावना बनी हुई है.
हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. इन क्षेत्रों में आने वाले 2-3 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद जताई गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!