नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने बहुत प्रकोप मचाया है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर CBSE व ICSE बोर्ड एवं हरियाणा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. अब जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है वैसे वैसे CBSE ओर ICSE की 12वीं की परीक्षाओं को भी रद्द करने की मांग की जा रही है.
आज केंद्र सरकार करेगी घोषणा
CBSE ओर ICSE की 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने के लिए याचिका दायर की गई है. केंद्र सरकार ने 12वीं की परीक्षा को रद्द करने की मांग वाली याचिका को स्थगित कर दिया है और 2 दिन का समय मांगा है. आज केंद्र सरकार सीबीएसई ओर आईसीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में घोषणा करेगी. आज स्पष्ट हो जाएगा कि 12वीं की परीक्षाएं रद्द होंगी या कुछ दिनों बाद आयोजित करवाई जाएंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!