भिवानी | आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता बापू का 151वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है. देश के लिए हमारे राष्ट्रपिता के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.उन्होंने बहुत से आन्दोलनों का नेतृत्व करते हुए भारत को आजादी की राह पर अग्रसर किया.
चलिए आज हम उनके बारे में कुछ रोचक तथ्यों को जानते हैं कि वो किन गाड़ियों की सवारी करते थे इत्यादि.
राष्ट्रपिता 1940 में रामगढ़ अधिवेशन में भाग लेने फोर्ड कन्वर्टिबल मॉडल की कार में सवार होकर गए थे.यह कार आज भी अच्छी स्थिति में है. 4 सवारियों की क्षमता वाली इस कन्वर्टिबल कार में चार सिलिंडर इंजन हैं.जानकारी के मुताबिक फोर्ड मॉडल की इस कार को 1927 में रांची के लक्ष्मी नारायण ने इंपोर्ट करवाया था.
पैकार्ड120 नामक कार को महात्मा गांधी सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते नजर आते थे.जिसके मालिक गांधी जी के मित्र घनश्यामदास बिड़ला थे. जो 1940 के दौरान आयी थी.
फोर्ड टी मॉडल
1927 में उत्तर प्रदेश में बरेली सेंट्रल जेल से रिहा होने के बाद वो फोर्ड मॉडल ‘टी’ की कार में बैठे नजर आए थे. यह कार आज भी विटेंज कार रैली मे नजर आती है.
स्टडबेकर प्रेजिडेंट
गांधी द्वारा कर्नाटक दौरे में इस्तेमाल की गयी स्टडबेकर प्रेसिडेंट फर्स्ट जनरेशन कार जो 90 के दशक की सबसे पूरानी व मशहूर कारों में से एक है.
इन सब कारों का इस्तेमाल करने वाले सत्यनिष्ठ बापू इनमें से एक भी कार के स्वयं मालिक नहीं थे.