कुरुक्षेत्र | किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को दी जाने वाली ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए. इस मैच से पहले कप्तान के एल राहुल 222 रन बनाकर शीर्ष पर थे और उनके साथी ओपनर मयंक अग्रवाल 221 रन बनाकर नज़दीकी अंतर से दूसरे स्थान पर थे. इस मैच में राहुल ने 17 रन बनाए और युवा सनसनी मयंक ने 25 रन बनाए जिससे इस रस्साकस्सी जैसी सकारात्मक होड़ में मयंक ने बाजी मार ली है और फिलहाल वे ऑरेंज कैप पहन चुके है.
अब तक मयंक अग्रवाल 246 रनों के साथ पहले और राहुल 239 रनों के साथ दूसरे नम्बर है . अन्य बल्लेबाजों में उनके नज़दीक अभी कोई नही है. तीसरे नम्बर पर अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही चैन्नई सुपरकिंग्स के फाफ डु प्लेसिस है जिन्होंने 173 रन बनाए है. अन्य बल्लेबाज रोहित (170) सैमसंन (167) है जो इस कैप के हकदार है बाकी आईपीएल में एक मैच के बाद कुछ भी उलटफेर हो सकता है.
गेंदबाजी में भी पंजाब के शमी 8 विकेट के साथ पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाए है. वहीं युवा रबाडा 3 मैच में 7 विकेट लेकर इस कैप की दौड़ में सबसे नजदीक है. वहीं राहुल चाहर, शेल्डन कार्टल और बोल्ट 6-6 विकेट ले चुके है. वहीं सैम करन, चहल, बुमराह और पेटिंसन 5-5 विकेट चटका चुके है.
वहीं सर्वाधिक छक्कों की बात करें तो सैमसन 3 मैच में 16 छक्कों के साथ टॉप पर है . मयंक अग्रवाल ने 11 छक्के लगाए है और वे दूसरे स्थान पर है वहीं मुंबई के 3 बल्लेबाज रोहित, ईशान, पोलार्ड इसके बाद अगले तीन पायदान पर 10-10 छक्कों के साथ काबिज है. ईशान किशन के 9 छक्के तो 99 रन की पारी में ही आ गए थे. वहीं ऑरेंज कैप पहन चुके राहुल और मयंक 24-24 चौकों के साथ अपनी क्लासिक बल्लेबाज पर मुहर लगा रहे है. रोहित और पडिक्कल 13-13 चौकों के साथ अन्य स्थान पर है.
सर्वाधिक स्कोर की बात करे तो के एल राहुल एक बार फिर इस सूची में शीर्ष पर है. राहुल 132, मयंक 106 के साथ टॉप 2 स्कोरर है. वहीं ईशान 99, मयंक 89, सैमसन 85 और रोहित 80 रन के साथ अन्य टॉप स्कोरर है. वहीं सर्वाधिक अर्द्धशतक की बात करे तो रोहित शर्मा, देवदत्त पडीकक़्ल, संजू सैमसन, डु प्लेसिस, डिविलियर्स, स्टिव स्मिथ, और बेयरस्टो 2-2 अर्द्धशतक लगाकर शीर्ष पर है. आईपीएल 2020 में अभी हैट्रिक और 5 विकेट हॉल किसी गेंदबाज ने नहीं ली है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!