बेरोजगारी में हरियाणा पहले स्थान पर, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर उठाए सवाल

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार समय-समय पर युवाओं को रोजगार देने के दावे करते रहती है. लेकिन बीते दिन आए CMIE ( सेंट्रल फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी) के आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं. CMIE द्वारा देशभर में बेरोजगारी को लेकर दिए गए आंकड़ों में हरियाणा राज्य को देश का सबसे अधिक बेरोजगार राज्य दिखाया गया है. आंकड़ों की माने तो इस राज्य के 29.1 फीसदी लोग बेरोजगार हैं.

Webp.net compress image 4

बेरोजगारी की मुद्दे पर हरियाणा में सियासी जंग शुरू

CMIE की रिपोर्ट सामने आते ही कांग्रेस नेताओं को हरियाणा सरकार के ऊपर सवाल उठाने का मौका मिल चुका था. कांग्रेस ने किया भी कुछ ऐसा ही, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा. सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जानबूझ कर हजारों पदों की भर्ती प्रक्रिया को लटकाया गया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मौजूदा गठबंधन की सरकार पहले तो भर्तियां निकालती ही नहीं है. अगर भर्तियां निकलती भी है तो सालों-साल तक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं लिए जाते है. फिर बाद में सरकार भर्तियां ही रद्द कर देती है.

रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ आंकड़े भी सामने रखें. जिसमें उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य में 1983 पीटीआई अध्यापक 10 वर्ष काम करने के बाद भी आज सड़कों पर हैं. वर्ष 2006 में भर्ती 816 आर्ट एवं क्राफ्ट अध्यापकों को 10 साल बाद नौकरी से निकाल दिया गया. ग्रुप डी खेल कोटे में पहले 1518 युवाओं को भर्ती किया गया लेकिन बाद में उन्हें अयोग्य कहकर नौकरी से निकाल दिया गया. सुरजेवाला ने राज्य में पेपर माफिया हावी होने की बात भी की और अन्य कई तरह के आरोप सरकार पर लगाए.

भाजपा की ओर से सुरजेवाला द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देने शिक्षा मंत्री कुंवरपाल गुर्जर सामने आए. शिक्षा मंत्री ने CMIE के आंकड़ों को ही गलत ठहरा दिया. उन्होंने कहा कि CMIE एक राजनीतिक दल से जुड़ी संस्था है, जिस कारण सरकार उनके आंकड़ों को कोई महत्व नहीं देती है. राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने सुरजेवाला की ‘दवा गुल, शराब फूल’ वाले बयान का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने दारू का पता किया, दवा का पता ही नहीं किया होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit