चंडीगढ़ । हरियाणा में इस साल मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है. पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि जून के महीने हरियाणा में भीषण गर्मी नहीं पड़ रही है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आज शाम से हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में आधी तूफान के साथ बारिश होने के आसार है.
• इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में चंडीगढ़ के साथ पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत और अन्य जिलों में आज शाम से तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका जताई है. ताजा जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के कई जिलों में आज सुबह से ही हल्की-फुल्की बारिश हो रही है. लुधियाना में सुबह से बारिश का मौसम बना हुआ है. राज्य के कई जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने के आसार है. कई जगहों पर सुबह से काले बादल छाए हुए हैं जिस कारण आज का तापमान 35 डिग्री के आसपास रहने की आशंका है.
• हरियाणा में यास तूफान का दिख सकता है असर
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो हरियाणा और पंजाब में यास तूफान का प्रभाव भी पड़ सकता है. जिस कारण तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. राज्य में अगले 3 से 4 दिन तक बारिश होने की संभावनाएं बनी रहेगी. मौसम विभाग ने कई इलाकों में चेतावनी भी जारी की है. वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन यास से कारण राज्य में अगले कई दिनों तक तेज आंधी और बारिश की संभावना है.
चौधरी चरण सिंह कृषि विद्यालय के मौसम विभाग की ओर से 30 जून से राज्य में मौसम के करवट बदलने की आशंका जताई थी. हरियाणा राज्य में 29 मई तक मौसम आमतौर पर गर्म में ही रहा था. लेकिन 30 जून की रात से ही मौसम ने हरियाणा के कई इलाकों में अपना रुख बदला और हल्की बारिश हुई. जून के महीने में इस तरह का मौसम हरियाणा में अमूमन देखने को नहीं मिलता है. लुधियाना में तो कई सालों का रिकॉर्ड ही टूट गया. ताजा जानकारी के मुताबिक बता दें कि हरियाणा में इस वक्त कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं. कई जिलों में हल्की बारिश हुई है. जिस तरह का मौसम अभी राज्य के जिलों में देखने को मिल रहा है, उससे यही मालूम पड़ता है कि शाम से राज्य में आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है.