चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने ब्लैक फंगस के इलाज में प्रयोग होने वाले एंफोटरइसिन बी के 15000 इंजेक्शन के लिए सिरम कंपनी को ऑर्डर कर दिया है. सरकार की तरफ से तुरंत इंजेक्शन सप्लाई शुरू करने की बात कही गई है. बता दे कि नियमों के अनुसार कंपनी को ऑर्डर के 15 दिनों के अंदर अंदर दवा की सप्लाई शुरू करनी होगी. कुल 45 दिनों में पूरी दवा की सप्लाई देनी होगी.
हरियाणा सरकार ने नियमों में छूट देते हुए कंपनी को दिया इंजेक्शन का ऑर्डर
सरकार ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कमी को देखते हुए 27 मई को ग्लोबल टेंडर जारी किया था, हालांकि इसमें केवल भारतीय सीरम ने ही हिस्सा लिया था. नियमानुसार अगर एक कंपनी का आवेदन आता है, तो दोबारा से टेंडर किया जाता है. लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कंपनी को नियमों में छूट देते हुए 15000 इंजेक्शन का आर्डर दिया है.
इस टेंडर के सफल होने से ब्लैक फंगस मरीजों को राहत मिलेगी. प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसकी वजह से इस में प्रयोग होने वाले इंजेक्शनो की कमी बनी हुई है . प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को पांच हजार इजेक्शन खरीदने का पहले ही आर्डर दिया था, लेकिन स्टॉक कम होने के कारण दवा कम मिल रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!