पानीपत में 11 वीं कक्षा के छात्र को लेकर फरार हुई थी महिला टीचर, पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार

पानीपत । हरियाणा के पानीपत में एक ऐसा मामला सामने आया था, जहां पर ट्यूशन पढ़ने वाले 11वीं कक्षा के छात्र को एक महिला टीचर अपने साथ भगाकर ले गई थी. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथ छात्र भी मिल गया है, लेकिन टीचर अपने कारनामों के चलते चर्चा में हैं.

panipat teacher news 2

पुलिस ने छात्र और अध्यापिका को किया गिरफ्तार 

बता दें कि यह मामला हरियाणा के पानीपत का है. जहां एक महिला टीचर घर पर अकेली रहती थी. उसके यहां एक नाबालिक बच्चा ट्यूशन पढ़ने के लिए आता था. फिर उस टीचर का दिल उस बच्चे पर आ गया. उसके बाद वह महिला उस बच्चे को लेकर फरार हो गई. बच्चे के लापता होने पर उसके माता-पिता ने महिला टीचर के खिलाफ अपहरण  का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की.

उसके बाद पुलिस ने जल्द ही महिला टीचर को पकड़ लिया. पानीपत पुलिस ने साइबर सेल की मदद से महिला टीचर को नाबालिक लड़के के साथ पकड़ लिया. महिला छात्र की क्लास टीचर भी है और वह एक निजी स्कूल में पढ़ाती है. 29 मई को बच्चा टीचर के घर करीब 2:00 बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए गया, उसके बाद वह घर वापस लौट कर नहीं आया. उसके बाद छात्र के पिता ने पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट की और बताया कि उसका बेटा हर रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने गया था,  लेकिन आज घर वापस नहीं आया. नाबालिग छात्र पिछले 2 सालों से टीचर के घर पर ट्यूशन पढ़ने जाता था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit