20 साल के दूल्हे ने 16 साल की दुल्हन से निकाह कर, हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा, जानिए फिर कोर्ट ने क्या-कुछ कहा?

चंडीगढ़ ।  निकाह करने के बाद मेवात के रहने वाले कपल द्वारा सुरक्षा के लिए दाखिल याचिका को अब पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है, दरअसल 20 साल के लड़के ने 16 साल की लड़की से निकाह कर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुरक्षा के लिए याचिका दायर की थी, जिसको कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है.

DULHAN

हाईकोर्ट ने कहा- कि यह याचिका कुछ और नहीं बल्कि लड़की के पिता द्वारा दर्ज आपराधिक मामले में राहत पाने का आधार बनाने का प्रयास है. मेवात निवासी जोड़े ने याचिका दाखिल करते हुए कहा- कि लड़का 20 साल का है और लड़की 16 साल की, दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं और उन्होंने निकाह किया है. याचिका में याची ने कहा- कि उनके घरवाले इस शादी से खुश नहीं हैं और ऐसे में उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

वहीं याचिका का विरोध करते हुए लड़की के पिता ने कहा- कि यह यह शादी ठीक नहीं है, और उनकी बेटी केवल 15 साल की है पिता ने कहा- कि लड़के ने उनकी लड़की को अगवा किया है इसको लेकर उसने FIR दर्ज करवाई है. हरियाणा सरकार ने भी याचिका का विरोध करते हुए सुरक्षा की मांग खारिज करने का समर्थन किया है वहीं हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद याचिका खारिज कर दी है, कोर्ट ने कहा कि लड़की के पिता द्वारा दर्ज मामले के बाद यह याचिका दाखिल की गई है जो मामले में राहत मिलने का आधार बनाने का प्रयास है. बता दें कि फ़िलहाल लड़के की उम्र 20 साल है और लड़की की उम्र 16 साल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit