मनरेगा मजदूरों के लिए खुशखबरी, घर बैठे मिलेंगे पैसे

फरीदाबाद I लॉकडाउन की वजह से शहरों में काम करने वाले काफी मजदूरों को अपने गावों में वापस जाना पड़ा .इसके बाद मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों को दोबारा काम दिया जा रहा है . हरियाणा के उप मुख़्यमंत्री द्वारा चंडीगढ़ में हरियाणा सचिवालय में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा बैठक कि गयी .जिसमे सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे .

MANREGA

बैठक में प्रत्येक जिले के मनरेगा के कार्यो कि जानकारी ली गई . इसके अलावा जिन जिलों में मनरेगा का कार्य सही तरीके से किया था उनकी पीठ थपथपाई और साथ ही अन्य जिलों को इससे कुछ सीख लेने कि सलाह दी . इसके अलावा जिन अधिकारियों ने अभी तक टारगेट पूरा नहीं किया है उन्हें फटकार भी लगाई और जल्द से जल्दी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए .

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

हरियाणा के उप मुख़्यमंत्री ने बताया कि मनरेगा में अच्छा काम हो रहा है . सभी मजदूरों को काम दिया जा रहा है लेकिन कुछ जिलों में काम ठीक से नहीं हो रहा है .इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है . इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मनरेगा के अन्तर्गत प्रदेश में अभी बहुत कुछ करना बाकी है .

लॉकडाउन की  वजह से बेरोजगार मजदूरों को काम देना ही मनरेगा कि प्राथमिकता रहेगी . बैठक में उप मुखयमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उन सभी जिलों के बारे में जानकारी ली जो अभी तक पीछे हैं . बता दे कुरुक्षेत्र, जींद,यमुनानगर, दादरी और पंचकुला आदि में मनरेगा के तहत बहुत कम काम हुआ है .

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

इसके अलावा रोहतक, मेवात, एवं फतेहाबाद  ऐसे जिले हैं जहां टारगेट से अधिक काम हुआ है . दुष्यंत चौटाला ने निर्देश दिए की ऐसा एक भी गांव न रहे जहां मनरेगा के तहत काम न हो . हर जरूरतमंद आदमी को काम मिलना चाहिए . भले ही काम का दायरा क्यों न बढ़ाना पड़े . यदि मनरेगा के अन्तर्गत कार्ड होल्डर व्यक्ति काम मांगने आये और उसे तय समय सीमा में यदि काम नहीं मिल पाता है तो उसे तय मानदेय के अनुसार घर बैठे पैसो का भुगतान किया जाए ।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit