हिसार । हरियाणा राज्य में मौसम ने फिर से करवट ली है. जहां पिछले हफ्ते हरियाणा के अधिकतर जिलों में अमूमन रोजाना बादल छाए रहे और आंधी-तूफान के साथ समय-समय पर बारिश भी होती रही. जिसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली. वही दूसरी ओर अब मौसम विभाग की ओर से ताजा जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के तापमान में एक हफ्ते तक बढ़ोतरी होने की आशंका है.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 6 जून को मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, हरियाणा राज्य में आज यानी 7 जून से हवाओं की दिशा में संभावित बदलाव की आशंका जताई है. राज्य में चलने वाली हवाएं उत्तर पूर्व/दक्षिण पूर्व से उत्तर पश्चिमी/पश्चिमी दिशा की ओर चलेंगी. जिसका असर सीधे तौर पर राज्य के मौसम पर पड़ेगा और 11 जून तक मौसम ज्यादातर क्षेत्रों में शुष्क और गर्म रहने की संभावना है. जिस कारण तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि इस दौरान कई इलाकों में समय-समय पर धूल भरी शुष्क तेज हवाएं चल सकती है.
मौसम विभाग द्वारा किसानों को मौसम आधारित कृषि सलाह दी गई है. जिसमें मौसम विज्ञान विभाग द्वारा किसानों के लिए कहा गया है कि मौसम शुष्क व गर्म रहने व तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना को देखते हुए फसलों, सब्जियों को फलदार पौधों में आवश्यकतानुसार सिंचाई करें. फसलों में आवश्यकता के अनुसार निराई-गुड़ाई कर नमी को संचित करें. अगली सलाह फसलों में होने वाली कीट रोगों के प्रकोप से जुड़ी हुई है.
इसमें कहा गया है कि पिछले कई दिनों से वातावरण में नमी की अधिकता वह बादलवाई रहने से फसलों, सब्जियों व फलदार पौधों में कीट रोगों के प्रकोप की संभावना बढ़ सकती है इसलिए रोजाना फसलों की निगरानी रखें व आवश्यकतानुसार उनकी रोकथाम के लिए कीटनाशक स्प्रे करें. मौसम विभाग द्वारा किसानों को दी गई अंतिम सलाह में कहा गया है कि धान की पौध/नर्सरी में आवश्यकतानुसार सिंचाई करें व खाद दे, अवांछित रोगी पौधों को निकालते रहे ताकि स्वस्थ पहुंच तैयार हो सके.
मौसम आधारित कृषि सलाह में मौसम विज्ञान विभाग द्वारा सीधे तौर पर शुष्क व गर्मी के कारण वातावरण में बढ़ने वाले तापमान को देखते हुए किसानों को अपनी फसलों में सिंचाई और देखरेख करने की सलाह दी गई है. ताकि बढ़ते तापमान के कारण फसलों को नुकसान ना हो. मौसम विज्ञान विभाग ने यह भी अपडेट दिया है कि 12 जून के बाद राज्य के मौसम में फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.