चंडीगढ़ । पूरे देश में कोरोना संक्रमण ने कहर ढाया हुआ है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अनेक राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्य में लॉकडाउन का हथियार अपनाया हुआ है. हरियाणा राज्य में भी हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया हुआ है. पिछले काफी समय से हरियाणा में लॉकडाउन चलता आ रहा है. अभी हरियाणा में 7 जून शाम5 बजे तक लॉकडाउन लगा हुआ है.
14 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
इस लोक डाउन के परिणाम स्वरूप कोरोना संक्रमण की दर में कमी देखी गई है. फिर भी हरियाणा सरकार किसी प्रकार का कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती. इसलिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा राज्य में 1 सप्ताह का लॉकडाउन और बढ़ाने का निर्णय लिया है. 7 जून 2021 की शाम 5:00 बजे तक हरियाणा में लोकडाउन लगा हुआ था.
अब हरियाणा सरकार ने लोकडाउन की समय सीमा को बढ़ा दिया है. अब हरियाणा में 14 जून शाम 5:00 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन के दौरान सभी नियम-कानून पहले की तरह ही मान्य होंगे. केवल जरूरी चीजों से संबंधित सेवाएं ही उपलब्ध होंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!