गुरुग्राम । साध्वियों से यौन उत्पीडन मामले में रोहतक की सुनारियां जेल में 20 वर्ष की सजा भुगत रहे डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां बाबा के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. हस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही बाबा अपनी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत से मिलने की जिद पर अड़ा था. जिसके बाद हनीप्रीत बाबा राम रहीम से मिलने पहुंची.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हनीप्रीत ने 15 जून तक के लिए डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम के अटेंडेंट के रूप में हस्पताल में कार्ड बनवा लिया है. बताया जा रहा है आज सुबह 8:30 बजे से ही हनीप्रीत राम रहीम के कमरे में उसकी देखभाल कर रही है. हस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक डेरा प्रमुख के ठीक होने तक हनी प्रीत ही उसकी देखभाल करेंगी.
आपको बता दें कि बाबा राम रहीम हनीप्रीत को अपना सबसे ज्यादा करीबी मानता है. डेरा प्रमुख राम रहीम हनीप्रीत को अपनी मुंह बोली बेटी मानता है. बाबा राम रहीम ने डेरे में रहते हुए हनीप्रीत के नाम पर कई बड़े कारोबार शुरू किए थे.
वहीं प्रदेश के विपक्षी दलों ने भी इतने संगीन आरोपों में सजा भुगत रहे एक आरोपी के इस तरह के वीआईपी ट्रीटमेंट को लेकर हरियाणा की मनोहर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!