क्या किसान नेता राकेश टिकैत 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? राकेश टिकैत ने दिया जवाब

टोहाना | करीब एक साल पहले केंद्र द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और देशभर में किसान आंदोलन हुए. किसान आंदोलनों में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत सबसे बड़ा और प्रभावी चेहरा बनकर देश की जनता के सामने आए. राकेश टिकैत को किसान आंदोलन के लीडर की तरह देखा गया. हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में भी राकेश टिकैत की भागीदारी देखने को मिली. इन तमाम गतिविधियों के बीच एक सवाल सभी के सामने हैं कि क्या किसान नेता राकेश टिकैत 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में चुनाव मैदान में उतरेंगे?

RAKESH TIKET

2024 लोकसभा चुनाव के चुनाव मैदान में उतरने के प्रश्न को लेकर राकेश टिकैत ने हरियाणा के टोहाना में बड़ी बात कही. राकेश टिकैत ने कहा, वे 2024 में स्वयं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन लोगों को जागरूक करने का काम जरूर करेंगे. राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में किसानों ने तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ मतदान किया, जिसके कारण इन राज्यों में गैर बीजेपी सरकार बनी. किसान नेता टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए यह कहा कि जनता ने नरेंद्र मोदी को वोट किसी और काम के लिए दिए थे लेकिन अब वह कुछ और काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

आगामी 9 जून को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने की जानकारी भी राकेश टिकैत ने दी. टिकैत ने कहा, 9 जून को बंगाल के किसानों की बैठक होनी है, इसलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिलेंगे और उनकी सरकार की नीतियों के बारे में भी जानकारी लेंगे. दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और किसान नेता राकेश टिकैत के संबंध एक-दूसरे के साथ अच्छे नजर आते हैं.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

कुछ समय पहले देखें तो राकेश टिकैत बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भी तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रचार करते नजर आए हैं और बंगाल चुनाव में अप्रत्यक्ष रूप से ममता बनर्जी के समर्थन में खड़े हुए थे. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी समय-समय पर किसान आंदोलन के समर्थन में आवाज उठाती रही है. किसान आंदोलन के दौरान टीएमसी के कई सांसद भी दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचकर किसान आंदोलन को समर्थन दे रहे थे.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

हरियाणा से मिली ताज़ा जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों से हरियाणा का टोहाना इलाका किसान आंदोलन का केंद्र बना हुआ है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत समेत कई बड़े किसान नेता और किसान टोहाना में प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते दिन कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी, जिसमें हरियाणा और पंजाब के किसान दिल्ली की सीमाओं की ओर फिर से भारी संख्या में आते नजर आ रहे थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit