कुरुक्षेत्र । 1 0 जून को साल 2021 का पहला सूर्यग्रहण लगेगा. हालांकि सूर्यग्रहण का नजारा भारत में देखने को नहीं मिलेगा लेकिन इस दिन विशेष संयोग बन रहा है. शनि अमावस्या और वट सावित्री पूजा होने के कारण इसका महत्व खास हो गया है.
हिंदु कलेंडर के अनुसार 10 जून को जेठ माह की अमावस्या तिथि है. इस दिन एक तरफ जहां वट सावित्री व्रत है वहीं दूसरी ओर अमावस्या और शनि जयंती भी है. वट सावित्री व्रत सुहागिन स्त्रियां अपने सुहाग और संतान की लंबी उम्र के लिए रखतीं हैं. इसी दिन अमावस्या तिथि भी है ,तो पितरों के लिए तर्पण कार्य भी इसी दिन किया जाएगा.
धर्म नगरी कुरुक्षेत्र के गायत्री ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र के संचालक डॉ रामराज कौशिक ने बताया कि ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनिदेव का जन्म हुआ था. इस बार 10 जून को साल का पहला सूर्यग्रहण भी लग रहा है. ग्रहण अवधि 5 घंटे की रहेगी और भारतीय समयानुसार दोपहर 1:42 पर शुरू होकर शाम 6:41 पर खत्म होगा. भारत में नहीं दिखाई देने के कारण इसका भी सूतक मान्य नहीं होगा.
- अमावस्या प्रारंभ: 9 जून 2021 को दोपहर 01:57 बजे
- अमावस्या समाप्त: 10 जून 2021 को शाम 04:20 बजे
- वर्ष 2021 में लगेंगे कुल चार ग्रहण
इस वर्ष 2 चन्द्र ग्रहण है और 2 सूर्यग्रहण हैं. साल का पहला चंद्रग्रहण 26 मई को लग चुका है. अब पहला सूर्यग्रहण 10 जून को लगेगा. इसके बाद दूसरा चंद्रग्रहण 19 नवंबर को लगेगा. जबकि साल का दूसरा सूर्यग्रहण इस साल के अंत में चार दिसंबर को लगेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!