हिसार I हरियाणा में हाथरस गैंगरेप मामले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जोर पकड़ रहा है. इस शर्मनाक घटना के बाद पूरा देश एक जुट होकर पीड़िता को इंसाफ दिलाने की भरपूर कोशिश कर रहा है. इसी विरोध प्रदर्शन में से हरियाणा के एक ऑटो रिक्शा चालक की छवि सामने आ रही है जिसने पीडिता के दोषियों को उनके कुकर्मों की सज़ा दिलवाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया है. इस ऑटो रिक्शा चालक ने संकल्प लिया है कि जब तक उत्तर प्रदेश हाथरस गैंगरेप के रेपिस्टों को फांसी की सज़ा नही दी जाएगी तब तक वे अपने पैरों में चप्पल-जुते नही डालेंगे. साथ ही पूरा देश यह मांग कर रहा है कि गैंगरेप के आरोपियों को फांसी की सज़ा दी जाए और निर्भया केस की तरह न्याय करने में देरी न कि जाए.
कौन है ये ऑटो रिक्शा चालक, जाने
इस ऑटो रिक्शा चालक का नाम राजपाल बुमरा है. ये हरियाणा के हिसार जिले के आर्यनगर गाँव मे ऑटो रिक्शा चलाते हैं. राजपाल जी महिलाओं का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में जो कांड हुआ है वे उसकी कड़ी निंदा करते हैं और इससे काफी दुखी हैं. वे चाहते हैं कि देश की बेटी के साथ ऐसी दरिंदगी करने वाले जानवरों को मौत की सज़ा दी जाए. उन्होंने प्रण लिया है कि जब तक इन रेपिस्टों को उनके किये की सज़ा नही मिल जाती तब तक वे चप्पल जूते नही पहनेंगे. ऐसा प्रण करके उन्होंने एक नई मिसाल कायम की है.
समाज सेवी भी हैं हिसार के राजपाल जी
राजपाल बुमरा महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं. रक्षा बन्धन के त्यौहार पर वे बहनो को निःशुल्क ऑटो सेवा प्रदान करते हैं. उन्होंने अपने जीवन मे कभी भी किसी दिव्यांग से ऑटो का किराया नही लिया. हादसों में घायल लोगों को निःशुल्क सेवा देते हैं और उनकी सहायता के लिए ततपर रहते हैं. मुफ्त में घायलों को उनके घरों तक भी छोड़ कर आते हैं. निर्भया केस में जब दोषियों को फांसी दी गईं थी उस दिन उन्होंने जश्न मानते हुए सवारियों को मुफ्त ऑटो सेवा प्रदान की थी.