हरियाणा: 16 जिलों को 1170 करोड रुपयों की 98 परियोजनाओं की मिली सौगात, जानिए परियोजनाएं

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर में आज हरियाणा के 16 जिलों को परियोजनाओं की मनोहर सौगात दी है. 10 जून गुरुवार को प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ में राज्य स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन की अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा की गई. आयोजित उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह डिजिटल तरीके से आयोजित किया गया. जिसमें राज्य सरकार के कई मंत्री और विधायक भी शामिल हुए.

haryana cm press conference

इस डिजिटल उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के 16 जिलों के लिए 1170 करोड़ रुपये की 98 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार सातवें साल हम निरंतर विकास के कार्यों में एक-एक करके आगे बढ़ रहे हैं. हमारे विकास का मूल उद्देश्य समग्र विकास है. हरियाणा के प्रत्येक जिले और क्षेत्र को समान रूप से विकसित करने का काम सरकार कर रही है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को गुरुग्राम में लगेगा जॉब फेयर, ITI पास उम्मीदवारों को नौकरी देने पहुंच रही 6 कंपनियां

मुख्यमंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, सड़क, पानी, बिजली, खेल आदि क्षेत्रों में सरकार द्वारा लाए गए तमाम योजनाओं के बारे में बात रखी. सरकार द्वारा किसानों के लिए लाई गई योजनाओं के बारे में भी मुख्यमंत्री ने विस्तार से बातचीत की. पिछले सालों में सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कामों को भी मुख्यमंत्री ने समारोह में सामने रखा. मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी के दौरान भी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की भी सराहना की. इस उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में 16 जिलों को मिली 98 परियोजनाएं निम्नलिखित है-

  • भिवानी और चरखी दादरी – – दो-दो स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशिला.
  • फरीदाबाद – आई टी आई इमारत का उद्घाटन.
  • सिरकोना – आई टी आई की शुरुआत तथा ऑब्जरवेशन होम, प्लेस ऑफ सेफ्टी की इमारत का निर्माण कार्य पूर्ण.
  • फतेहाबाद – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और सामुदायिक भवन का उद्घाटन.
  • जींद – स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, 33 केवी सब स्टेशन, आईटीआई बॉयज हॉस्टल, स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला.
  • हिसार – दो स्वास्थ्य केंद्र, दो लेन ROB, बालसमंद बस स्टैंड की शुरुआत.
  • कैथल – 50 बिस्तरों वाला अस्पताल, दो 33 केवी के सब स्टेशन का निर्माण.
  • कुरुक्षेत्र – दो 33 केवी के सब स्टेशन का उद्घाटन.
  • करनाल – कैनाल का पुनर्निर्माण, दो जेटींग मशीन, 33 केवी का सब स्टेशन का निर्माण.
  • पलवल – चार स्वास्थ्य केंद्र और एक स्टेडियम की आधारशिला.
  • पानीपत – नया मीडिया केंद्र, 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन.
  • पंचकूला – सिविल अस्पताल में नए ब्लॉक्स, मलेरिया ऑफिस और सड़क का निर्माण. कल्याण भवन का उद्घाटन.
  • सिरसा – दो बूस्टिंग स्टेशन, तीन गांव में हर घर नल परियोजना, सड़क परियोजना, तीन 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन.
  • यमुनानगर – जिला परिषद की इमारत, स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय में कक्ष निर्माण, लैब आदि की शुरुआत.
  • रोहतक – वी आर ब्रिज, कलानौर में ब्लॉक कार्यालय की इमारत की आधारशिला.
  • सोनीपत – तीन स्वास्थ्य केंद्र, ऑक्सीजन प्लांट, फायर स्टेशन, खेल परिषद, विद्यार्थी गतिविधि केंद्र का शुभारंभ.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit