Haryana Weather Update: हरियाणा में आज रात से फिर बदलेगा मौसम, 7 डिग्री तक कम होगा तापमान

हिसार, Haryana Weather Update | नमी भरी हवाओं का फैलाव और वातावरण में अस्थिरता का प्रभाव पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है. वीरवार को तेज हवाओं के साथ धूलभरी आंधी चली. शुक्रवार को भी इसी प्रकार का मौसम देखने को मिलेगा. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि हवाओं के परिवर्तन से मौसम की चाल बिगड़ी हुई है, जिसके असर से बारिश होगी और तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट नजर आएंगी.

barish

इससे पहले हरियाणा का हिसार शहर देशभर में गर्म शहरों के मामले में दूसरे नंबर पर रहा, जहां तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गर्मी की तपिश ने लोगों का हाल बेहाल किया हुआ है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

रात्रि तापमान 32 डिग्री तक पहुंचा

वहीं तेज गर्मी से रात्रि का तापमान भी 29 से 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो सामान्य से 3 से 6 डिग्री अधिक रहा. चंडीगढ़ स्थित मौसम विभाग ने जानकारी दी कि नमी भरी हवाओं के फैलाव और वातावरण में अस्थिरता को लेकर ऐसा हुआ है. भारत मौसम विज्ञान ने पहले ही मौसम में बदलाव को लेकर पूर्वानुमान जारी किया था. हवाओं के परिवर्तन से ही मौसम बिगड़ गया.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

12 जून से बारिश की संभावना तो 15 जून से प्री-मानसून गतिविधियां शुरू

प्रदेश में आज रात फिर से हवाओं में बदलाव (पश्चिमी से पुरवाई) होने की संभावना जताई गई है. बंगाल की खाड़ी से नमी भरी हवाओं के आने की संभावना से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 12 जून से गरज-चमक व हवाओं के साथ बारिश आने की उम्मीद है. यें प्री -मानसून की गतिविधियां 15 या 16 जून तक जारी रहेगी.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

इस दौरान राज्य के तकरीबन सभी क्षेत्रों में गरज-चमक व तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं उतरी हरियाणा के कुछ स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है. बारिश होने की स्थिति में आने वाले कुछ दिनों से तापमान में 5 से 7 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit