पालम । भारतीय वायुसेना लगातार युवाओं के लिए नौकरी के अवसर लेकर आ रही है. इसी बीच भारतीय वायुसेना पालम में भी मल्टी टास्किंग स्टाफ, क्लर्क, हाउसकीपिंग स्टाफ सहित बहुत सारे पदों पर भर्तियां मांगी गई है. जो युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका साबित होने वाला है. दोनों वर्गों के युवा यानी पुरुष और महिला दोनों ही इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के बारे में सारी जानकारी आगे दी गई है इसलिए आपसे निवेदन है कि पोस्ट को आखिर तक पढ़ें. भर्ती के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर ले, तथा बाद में ही आवेदन करें.
पदों का विवरण
कुल पद – 51
हाउसकीपिंग स्टाफ, मल्टी टास्किंग स्टाफ, लॉन्ड्रीमैन और मैस स्टाफ
शैक्षिक योग्यता
इन चारों पदों पर भर्ती के लिए योग्यता 10वीं पास तय की गई है.
वेतन
इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 18200-56900/ रु तक का वेतनमान दिया जाएगा.
सुपरिटेंडेंट स्टोर
शैक्षिक योग्यता
इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार स्नातक पास होना चाहिए.
वेतनमान
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 25500-81100/ रु वेतन दिया जाएगा.
लोअर डिवीज़न क्लर्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए तथा कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइप में पैंतीस या हिंदी टाइप में 30 शब्द प्रति मिनट होने चाहिए.
वेतनमान
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 19900 -63200/ रु वेतनमान मिलेगा.
हिंदी टाइपिस्ट
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए जरा कंप्यूटर पर टाइप में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए.
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 19900-63200/ रु वेतन मिलेगा.
स्टेनोग्राफर ग्रेड-।।
शैक्षिक योग्यता
आवेदक 12 वीं पास होना चाहिए तथा स्टेनोग्राफी में 80 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.
वेतन
चयनित अभ्यर्थियों को 25500-81100/ रु वेतन मिलेगा.
पेंटर ( स्किल्ड ), लेदर वर्कर (स्किलड), टेलर (स्किलड)
आवेदक दसवीं पास तथा संबंधित ट्रेड में आईटीआई या संबंधित ट्रेड में भूतपूर्व सैनिक होना चाहिए.
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को 19900-63200/ रु वेतनमान दिया जाएगा.
कुक (साधारण ग्रेड )
आवेदन करने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा उनके पास कैटरिंग का डिप्लोमा या प्रमाण पत्र व 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए.
वेतनमान
भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 19900-63200/ रु वेतनमान दिया जाएगा.
कारपेंटर स्किल्ड
आवेदन करने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा संबंधित ट्रेड में आईटीआई या संबंधित ट्रेड से भूतपूर्व सैनिक होने चाहिए.
वेतनमान
इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को 19900-63200/ रु वेतनमान दिया जाएगा.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.तथा आयु की गणना अंतिम तिथि के अनुसार ही की जाएगी.
आवेदन का तरीका
इन पदों पर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं.
आवेदन शुल्क
उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है अर्थात यह भर्तियां निशुल्क की जाएंगी.
आवेदन भेजने का पता
भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र 16 जून 2021 तक या उससे पहले अपने वायु स्टेशन चयनित पद के अनुसार सभी दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों के सहित के माध्यम से पहुंचाना होगा.
Superintendent Store ( SC), Steno (UR, OBC), Mess staff ( UR, ST, OBC, EWS), Cook( UR, SC, OBC, ESM), HKS ( UR, ST), MTS ( UR, SC, OBC, EWS, ESM)
Unit
Maintenance command
Address
AOC, 13 Base Repair Depot, Air force Palam,
New Pinto Park, New Delhi -110010
Leather wicker( UR, OBC, ESM) Tailor ( UR, SC, OBC)
Unit
Maintenance command
Address
CO, 16 Base Repair Depot. Opposite Sekhon Vihar,Palam Delhi Cantt. -110010
Carpenter ( UR), HKS( UR, SC), MTS ( UR, SC, OBC, EVS, PH, ESM)
Unit
Maintenance command
Address
CO, movement control unit Air Force, Air Force station Palam New Delhi- 110010
Hindi Typist ( OBC), Loundryman ( UR), HKS( UR, SC, ST, OBC, EWS), mess staff( UR, OBC), LDC ( UR, OBC, ESM)
Unit
Western air command
Address
Air officer commanding
Air Force station Palam
New Delhi – 110010
आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज
- मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिए तथा निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि को आवेदन के साथ भेज दे
- शैक्षिक व व्यावसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- जन्मतिथि हेतु प्रमाण पत्र
- यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- एक स्वयं का डाक पता लिखा ₹10 की टिकट लगा लिफाफा
- यदि उम्मीदवार को कोई अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- दिव्यांग/ ईडब्ल्यूएस /भूतपूर्व सैनिक होने पर संबंधित प्रमाण की प्रतिलिपि
- दो अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो
अन्य सामान्य निर्देश
- आवेदन वाले लिफाफे पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ और कैटेगरी अवश्य लिखें.
- आवेदन के सभी कॉलम स्पष्ट व अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएं.
- आवेदन में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें.
- यदि उम्मीदवार एक से अधिक पदों के आवेदन के लिए इच्छुक है तो अलग-अलग पदों के लिए अलग आवेदन का प्रयोग करें.
- आवेदन के सभी कोलम उचित प्रकार से भरे जाएं तथा जो कॉलम उम्मीदवार से संबंधित नहीं है उसमें लागू नहीं N. A भरा जाना चाहिये.
- आवेदन में यूनिट का नाम जरूर लिखें.
- ऊपर दी गई जानकारी आवेदक के लिए सूचनार्थ है. किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेवार नहीं होगा.
आवश्यक सूचना
जिन भी उम्मीदवारों ने पहले अप्रैल माह में आवेदन कर दिया है उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!