हरियाणा मे इन चुनावो को लेकर बड़ी घोषणा, 22 को होगा आरक्षण

पंचकूला । हरियाणा में शहरी निकायों में नगर पालिका और नगर परिषद के चेयरमैन चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. बता दें कि इसके लिए स्थानीय शहरी निकाय प्रशासन की तरफ से अलग-अलग जगहों पर चुनाव के लिए आरक्षण निर्धारित करने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

sarpanch election chunav

नगर पालिका और नगर परिषद के चेयरमैन चुनाव के लिए 22 जून को होगा आरक्षण

प्रदेश में 45 नगर पालिका और नगर परिषद के चेयरमैन के चुनाव के लिए 22 जून को आरक्षण होगा. बता दे कि इसके लिए शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय की ओर से चरखी दादरी, कैथल, हिसार, फतेहाबाद, गुरुग्राम, झज्जर,जींद,पलवल,सिरसा,सोनीपत, अंबाला, करनाल,पानीपत, महेंद्रगढ़ कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, नुहूऔर भिवानी के उपायुक्तों को पत्र भेजा गया है. जिसमें लिखा हुआ है कि 45 नगर पालिका और नगर परिषद के चेयरमैन के चुनाव के लिए 22 जून को आरक्षण होगा. साथ ही इसके लिए 22 जून को 2:00 बजे शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय ऑफिस में बैठक होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

ये कमेटियां की गई थी भंग

भंग की गई मुंसिपल काउंसिल (कमेटियों) में फतेहबाद, समालखा फिरोजपुर झिरका, पुनहाना, गोहाना, असंध, होडल, पलवल, सोहना, तरावड़ी, निसिंग, चीका, मंडी डबवाली, चरखी दादरी, झज्जर, महम, रानियां, जींद, कैथल, राजौंद, पेहवा, थानेसर, हांसी, कालावाली, उचाना, बहादुरगढ़, नरवाना, टोहाना, महेंद्रगढ़, लाडवा, शाहबाद, सफीदों, घरौंडा, गन्नौर, भुना, बावल, ऐलनाबाद, नागल चौधरी, नारनौल, नुहं, नारायणगढ़, रतिया व बरवाला शामिल हैैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit