ब्लैक फंगस: दवा के लिए हरियाणा के मरीज केंद्र पर निर्भर, 15 हज़ार ऑर्डर लेने वाली कंपनी ने सप्लाई देने से कर दिए हाथ खड़े

चंडीगढ़ | ब्लैक फंगस से निपटने के लिए हरियाणा सरकार की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है. फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की सप्लाई के लिए जिस कंपनी को ऑर्डर दिया था, उसने अब सप्लाई करने से इंकार कर दिया है. कंपनी के आवेदन से स्थिति सुधरने की जो उम्मीद बनी थी, वह अब टूट गई है. दरअसल स्वास्थ्य विभाग के ग्लोबल टेंडर के जरिए 15000 इंजेक्शन का आर्डर दिया था. सूत्रों के अनुसार जिस कंपनी ने सप्लाई के लिए आवेदन किया था वह उसने कह दिया है कि केंद्र के नियमानुसार उसे ही इंजेक्शन सप्लाई करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

Black fungus pic

ऐसे में अब हरियाणा सरकार इंजेक्शन के लिए केंद्र पर आश्रित है. प्रदेश सरकार भी असहाय जैसी स्थिति में है. फिलहाल देश में एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन का उत्पादन बहुत कम संख्या में हो रहा है, इसीलिए केंद्र ने इंजेक्शन का अलॉटमेंट अपने अधीन किया हुआ है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कंपनी ने अब इंजेक्शन सप्लाई के लिए इंकार किया है. यदि वह पहले ही मना कर देती तो इतने दिनों में कोई दूसरा विकल्प तलाश किया जाता.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

प्रदेश में 925 मरीज अस्पतालों में भर्ती है. इनमें रोहतक व हिसार में ही 500 से ज्यादा मरीज हैं. इस वक्त सबसे ज्यादा रोहतक में 300 और हिसार में 201 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसी प्रकार गुड़गांव में 187, पानीपत में 58, फरीदाबाद में 46, करनाल में 38, नूंह में 33, सिरसा में 17 और सोनीपत में 10 मरीजों का इलाज चल रहा है. बाकी अन्य जिलों में भर्ती हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

प्रदेश में फंगस से अब तक 124 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, फंगस के कुल मरीजों 1273 हो गए हैं. इंजेक्शन की कमी बनी हुई है. एक मरीज को दिन भर में जरूरत के चार की बजाए एक बड़ी मुश्किल से मिल रहा है. रोहतक PGI ने 14 हजार इंजेक्शन की डिमांड भेजी थी, लेकिन अब तक 3800 ही मिल पए है. साथ ही पोसाकोनाजोल की 170 टेबलेट की सप्लाई PGI को मिल चुकी हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit