हरियाणा मे दसवी रिजल्ट व स्कूल खोलने को लेकर बड़ा बयान, शिक्षा मंत्री बोले…

चंडीगढ़ | बीते कल यानी 11 जून शुक्रवार को हरियाणा के दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया था. इस बार का बोर्ड रिजल्ट अन्य सालों से अलग था. क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ जब छात्र-छात्राओं का रिजल्ट बिना बोर्ड परीक्षा दिए जारी किया गया.

kanwar pal gujjar

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी दसवीं के नतीजों और प्रदेश में स्कूलों को खोलने की व्यवस्था पर शिक्षा मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दसवीं के नतीजों पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार दसवीं कक्षा के सभी छात्रों को पास किया गया है. 60 हजार छात्रों के शत-प्रतिशत नंबर आए हैं. छात्रों को इस बार स्कॉलरशिप का लाभ नहीं मिल पाएगा. शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि अगर कोई भी छात्र नतीजों से सहमत है तो वह परीक्षा दोबारा दे सकते हैं. उन्होंने इस बात को भी स्पष्ट किया कि इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर दसवीं का रिजल्ट घोषित किया गया है. परिणामों में किसी को भी टॉपर घोषित नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

शिक्षा मंत्री द्वारा स्कूलों को खोलने के ऊपर भी प्रतिक्रिया दी गई. उन्होंने कहा कि अभी स्कूलों को नहीं खोला जाएगा. क्योंकि छात्र और अभिभावक अभी भी कोरोनावायरस से डरे हुए हैं. स्थिति काबू में आने के बाद ही स्कूलों को खोलने के ऊपर फैसला लिया जाएगा.

आगामी सत्रों के लिए विद्यालय व्यवस्था को लेकर भी मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि छात्रों को किताबें खरीदने के लिए उनके खाते में पैसे डाले जाएंगे. पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 200 से 300 रुपए दिए जाएंगे. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत छात्रों को पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी. बड़ी कक्षाओं के छात्रों की किताबों को छोटी कक्षाओं के छात्रों को दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी को लेकर कहा कि निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी को लेकर फार्मूला बनाया जाएगा. निजी स्कूलों द्वारा दुगनी फीस लेने का फैसला सही नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit