चंडीगढ़ । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया.इसमें सभी बच्चों को पास किया गया. इन सबके बावजूद इन विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप नहीं दी जाएगी. अगर विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप चाहिए तो पहले उन्हें बोर्ड की परीक्षा देनी होगी, जिसके बाद जो विद्यार्थी उस परीक्षा में शीर्ष स्थान पर रहेगा, उसको स्कालरशिप दी जाएगी.
विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के लिए देनी होगी परीक्षा
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि कोरोना का संक्रमण धीरे – धीरे कम हो रहा है , जैसे ही परिस्थितियां अनुकूल होती है. बोर्ड द्वारा परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा. इसमें इच्छुक छात्र शामिल हो सकते हैं. परीक्षा में शामिल हुए टॉपर बच्चों को ही स्कॉलरशिप दी जाएगी.
इसके साथ ही पहली से आठवीं तक के बच्चों को इस बार किताबें खरीदने के लिए 200 से ₹300 दिए जाएगे. ये पैसे सीधे उनके खाते में भेजे जाएंगे. इसके अलावा वह सीनियर छात्रों से किताब भी ले सकते हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब हालात सामान्य हो रहे हैं. तमाम पहलुओं का आकलन करने के बाद ही स्कूल खोलने पर फैसला लिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!