कुरुक्षेत्र । दिल्ली- चंडीगढ़ हाइवे पर कुरुक्षेत्र जिले के गांव उमरी के पास एक डबल डेकर बस व थ्री- व्हीलर की टक्कर में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस व यातायात पुलिस मौके पर पहुंचीं और घायलों को उपचार के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया. पुलिस हादसे की वजह तलाश करने में जुट गई है. वहीं दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया.
हस्पताल में उपचाराधीन यूपी के शकीर ने बताया कि वे ऑटो में सवार होकर दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए जा रहे थे. जब ऑटो नेशनल हाईवे पर पिपली के नजदीक सेक्टर-2 के कट के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक बस ने टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार यूपी के बलरामपुर निवासी अनश, शकीर,नसीम,बिलाल, जावेद व शोहद घायल हो गए.
वहीं यूपी के जिला बदायूं निवासी डबल डेकर बस चालक ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश से पंजाब के लुधियाना के लिए निकलें थे. सुबह पांच बजे के करीब जब पिपली सेक्टर-2 के पुल के पास पहुंचे तो ठीक बस के आगे चल रहा एक थ्री- व्हीलर अचानक से पलट गया. जब उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाएं तो पीछे से आ रही एक दूसरी बस ने टक्कर मार दी जिससे उसकी बस थ्री- व्हीलर से टकरा कर पलट गई. टक्कर लगने से थ्री- व्हीलर भी पलट गया. हादसे में बस में सवार शत्रुघ्न, प्रगट व कमलेश घायल हुए हैं. वहीं डबल डेकर बस को पीछे से टक्कर मारने वाला बस चालक बस को छोड़कर मौके से भाग निकला. सदर थाना इंचार्ज राजपाल ने बताया कि पुलिस हादसे की वजह तलाश करने में जुट गई है और बस को कब्जे में ले लिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!