फतेहाबाद, हरियाणा | पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए आजकल लोग व सामाजिक संस्थाओं द्वारा हर साल लाखों की संख्या में पेड़ लगाए जाते हैं. पहले पेड़ लगाने के लिए गड्ढा खोदना पड़ता था लेकिन अब एक नई तकनीक सामने आई है,’बीज गोली’ जिसके लिए गड्ढा खोदने की आवश्यकता नहीं होगी. शिव नंदीशाला फतेहाबाद ऐसी बीज गोली तैयार कर रही है. नंदीशाला संयोजक धर्मपाल सैनी ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से नंदीशाला में एक लाख से अधिक बीज गोली तैयार की जाएगी ताकि अधिक से अधिक पौधारोपण किया जा सके.
धर्मपाल सैनी ने जानकारी दी कि हरियाणा गौ सेवा आयोग की इस पहल को मुहिम बनाते हुए अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग व उपाध्यक्ष विद्यासागर बाघला के प्रयासों से हम इसे जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि शहर की कई सामाजिक संस्थाओं ने भी इस काम में सहयोग देने के लिए अपना हाथ आगे बढाया है.
कैसे बनाएं बीज गोली
उन्होंने बताया कि घरों में खाएं जाने वाले मीठे फलों के बीज या गुठली को एकत्रित कर उसे चिकनी मिट्टी 40 फीसदी, गोबर 40 फीसदी, कोकोपीट 10 फीसदी व काई 10 फीसदी का मिश्रण तैयार करें. बीज के आकार अनुसार मिट्टी के मिश्रण की गोलियां बनाएं. इस तरीके से हमारी बीज गोली या सीड बॉल तैयार हो जाएगी.
कैसे उपयोग करें
बीज गोली तैयार होने के बाद उसे सुखाएं और नमी तथा खुले क्षेत्र में डालें. गोबर व चिकनी मिट्टी होने और बरसात होने पर यह जमीन की मिट्टी को पकड़ लेगा और इसमें जो बीज है,वह अंकुरित होकर पौधा बन जाएगा. इस प्रकार से हम बिना गड्ढा खोदे पौधे लगाने का काम कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!