हिसार | हिसार से जन साधारण से जुड़ी बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. काफी समय से हिसार में ऑटो का किराया 20 रु लिया जाता था. लेकिन अब ऑटो का किराया कम कर दिया गया है. अब ऑटो का किराया 10 रु प्रति व्यक्ति लिया जाएगा. निःसंदेह कोरोना काल मे आम लोगों के लिए यह एक खुशी की बात है.
कहाँ कहाँ होगा 10 रु किराया
सिर्फ शहर के भीतर ही 10 रु किराया लिया जाएगा जाएगा.
◆ हिसार बस अड्डे से इंडस्ट्रीज एरिया के पुल तक का किराया 10 रु देना होगा.
◆ बस अड्डे से लघु सचिवालय तक का किराया 10 रु होगा. बस अड्डे से सातरोड तक का किराया 15 रु होगा.
◆ बस अड्डे से आजाद नगर व गंगवा तक का किराया 15 रु होगा.
◆ बस अड्डे से कैंट तक का किराया 20 रु होगा.
दूसरी बार बढ़ाया गया ऑटो का किराया
पिछले दो वर्षों में ऑटो रिक्शा चालकों ने दो बार किराया बढ़ाया है. पहली बार वर्ष नवंबर 2018 में ऑटो यूनियन ने ऑटो का किराया 10 रु से बढ़ा कर 15 रु कर दिया था. सिटी सेवा तो हिसार में नए साल (2019) के मौके पर आरम्भ की गई थी. फिर जब लोकडाउन खोला गया तब दूसरी बार ऑटो का किराया 15 रु से बढ़ा कर 20 रु कर दिया गया.
पहले किराया बढ़ाए जाने का तर्क
जब ऑटो रिक्शा चालकों ने किराया 15 रु से 20 रु कर दिया था तब अपने फैसले को सही ठहराने के लिए उनका तर्क था कि कोरोना काल मे सवारियों की संख्या कम हो गई है. लेकिन अब ऑटोरिक्शाद यूनियन ने लोगों को राहत प्रदान की है. कल ऑटोरिक्शा यूनियन की बैठक हुई जिसमें किराये को कम करने का निर्णय लिया गया.
सिटी बसों को होगा नुकसान
हिसार में सिटी बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है और इनका किराया भी सामान्य रूप से 5 रु या 10 रु है. लेकिन ऑटो रिक्शा का किराया कम होने सिटी बसों के टेंडर्स और नकारात्मक असर होगा. अब ऑटो रिक्शा का किराया कम होने की वजह से लोग सिटी बसों में यात्रा करने की अपेक्षा ऑटो रिक्शा को अधिक प्राथमिकता देंगे.