चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति और वायरस से लड़ने के लिए लोगों में एंटीबॉडी क्षमता का स्तर जानने के लिए कल यानि 15 जून से सीरो सर्वे शुरू हो रहा है. सीरो सर्वे को कोरोना की तीसरी लहर से पहले सरकार की बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है. इस सर्वे के माध्यम से सरकार प्रदेश में कोरोना से जुड़ी कई जानकारियां प्राप्त करेगी और उन्हीं के आधार पर महामारी को रोकने के लिए आगे की रणनीति बनाएगी.
हरियाणा राज्य में कोरोना को लेकर यह तीसरा सीरो सर्वे है. इस बार के सर्वे की खास बात यह है कि इसमें बच्चों और किशोर वर्ग को भी शामिल किया गया है. जबकि पहले दो सर्वे में बच्चों को शामिल नहीं किया गया था. सीरो सर्वे को लेकर स्वास्थ्य सचिव राजीव अरोड़ा ने जानकारी दी कि इस बार के सीरो सर्वे में 6 साल से ऊपर के बच्चों को भी शामिल किया गया है. ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि कोरोना किस आयु वर्ग में अधिक वार कर रहा है. सर्वे में टेस्ट करने का एक पैटर्न बनाया गया है जिसमें 6 से 9 वर्ष, 10 से 17 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के नमूने लिए जाएंगे.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे को सही तरीके से संपन्न करने के लिए प्रदेश में जिलों के आधार पर टीमों का गठन किया गया है. जो ग्रामीण और शहरी इलाकों में काम करेगी. ये सभी टीम मेडिकल ऑफिसर की देखरेख में काम करेगी. टीम दिए गए इलाके में जाकर आयु वर्ग के हिसाब से सैंपल इकट्ठा करेगी जिसके बाद उन्हें टेस्ट के लिए भेज दिया जाएगा.
राज्य में सीरो सर्वे कराने का मुख्य उद्देश्य समुदाय में कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रभाव को पहचानना है. सर्वे के जरिए इस बात की भी पुष्टि होगी कि लोगों में वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी की क्षमता कितनी है. राज्य में पहला सीरो सर्वे अगस्त 2020 में हुआ था जिसमें 8 फ़ीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई थी. दूसरा सर्वे अक्टूबर 2020 में किया गया था जिसमें 14.8 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई.
हरियाणा राज्य में इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर टूटी नजर आ रही है. बीते दिनों के आंकड़ों की बात करें तो रोजाना आने वाले संक्रमित मामलों की संख्या में कमी हुई है. मृत्यु दर में कमी देखने को मिली है तो वही संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है. इन तमाम सुधरते आंकड़ों को देखते हुए राज्य में धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. हालांकि सरकार का स्पष्ट तौर पर कहना है कि पूरी तरह अनलॉक करने से पहले सीरो सर्वे करवाना बेहद जरूरी है. सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे के लिए निर्णय लिए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!