हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग शुरू, कई अहम मुद्दों पर होगा फैसला

चंडीगढ़ | कुछ ही देर पहले हरियाणा कैबिनेट मीटिंग की शुरुआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में अहम बैठक का आयोजन किया गया है. कैबिनेट की इस बैठक को अहम माना जा रहा है क्योंकि बैठक में चर्चा के बाद कई मुद्दों पर फैसला लिया जा सकता है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट बैठक में 18 एजेंडे और 10 सप्लीमेंट्री एजेंडे रखे गए हैं. इन तमाम एजेंडों पर चर्चा के बाद महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

Haryana CM Manohar Lal

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हो रही इस कैबिनेट बैठक में मोटर व्हीकल एक्ट, पेंशन योजना पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी. कैबिनेट बैठक में प्रदेश के कई अहम मुद्दों और योजनाओं पर भी चर्चा होना संभव है. बीते दिनों में मुख्यमंत्री द्वारा तमाम योजनाओं की घोषणा और शिलान्यास रखी गई थी. उन तमाम योजनाओं पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है. हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार की बातें भी कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है इसलिए यह भी माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit