रोहतक में दिल दहलाने वाली घटना: जिले के इस गांव में रात को खोपड़ी मिली और सुबह कंकाल

रोहतक । हरियाणा के रोहतक जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सांपला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव चुलियाना के बाहर मानव अंग मिलने से सनसनी फ़ैल गई. सोमवार की रात गांव के बाहर खेतों में एक खोपड़ी मिली थी. जबकि वहीं पर सुबह करीब तीस मीटर दूर एक कंकाल पड़ा हुआ मिला है.

Police Photo

खोपड़ी और कंकाल की स्थिति को देखते हुए यहीं अंदेशा जताया जा रहा है कि वह काफी पुराने हैं. राहगीरों ने कंकाल देखा और फ़ौरन पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही सांपला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कंकाल को कब्जे में लिया.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि गांव से कोई व्यक्ति लापता नहीं हुआ है. इसलिए पुलिस आसपास के थानों का रिकॉर्ड खंगाल रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहां-कहां से व्यक्ति गायब हैं. फिलहाल कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भिजवा दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit