पानीपत में मौसम बना रहेगा सुहावना, आने वाले 3 दिन बादल छाने और बारिश की संभावना

पानीपत | उत्तराखंड के रास्ते 13 जून को मानसून हरियाणा में प्रवेश कर चुका है. इसके बाद मानसून कमजोर पड़ा और पूरे प्रदेश को कवर नहीं कर पाया. बता दे कि पानीपत में बीते 3 दिनों से बादल छाने और हवाएं चलने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है. गुरुवार को सुबह से आसमान में बादलों का डेरा रहा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

BARISH 2

आने वाले 3 दिन होगी बरसात

विभाग ने अगले 3 दिन बारिश की संभावना जताई गई है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पानीपत में बीते दिन में बादल छाए रहे , वहीं प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद जल्द ही पानीपत समेत अन्य जिलों में मॉनसून की झमाझम बारिश का इंतजार किया जा रहा है. पानीपत में बुधवार को सुबह से ही बादल छाए रहे, लेकिन बारिश आशा के अनुरूप नहीं हुई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के नार्थ में बन रहे हवाओं के चक्रवात की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है. इस वजह से बादल छाने और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई है. जिसकी वजह से दिन और रात के तापमान कमी आई है.

हरियाणा कृषि मौसम विभाग के अनुसार आज से शनिवार तक बादल छाने और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है. जिसकी वजह से तापमान स्थिर बना रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit