PNB फरीदाबाद में ग्रुप डी के पदों पर निकली भर्ती, यहाँ से करे आवेदन

फरीदाबाद । पंजाब नेशनल बैंक (PNB) फरीदाबाद में सफाई कर्मी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किये गए है . फरीदाबाद, पलवल और नूह जिले के उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है. पुरुष व महिला दोनों वर्ग के उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदन का तरीका ऑफलाइन रखा गया है.

PNB Panchkula Recruitment 2021

कुल पद – 37

शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर भर्ती के लिए आठवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.अनपढ़ उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है. दसवीं पास आवेदन न करें.

आवेदन शुल्क 

इन पदों पर भर्तियां निशुल्क की जाएगी. अर्थात आवेदन के लिए कोई भी फीस नहीं देनी है.

आवेदन पत्र

सभी उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन पत्र अपने शहर के ऑफलाइन फॉर्म विक्रेता से खरीदें या ऑनलाइन वेबसाइट से डाउनलोड करें.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आयु की गणना 1 जनवरी 2021 के अनुसार की जाएगी. एससी के लिए अधिकतम आयु 29 वर्ष, ओबीसी के लिए 27 वर्ष, एससी व एसटी दिव्यांग के लिए 39 वर्ष,
ओबीसी दिव्यांग के लिए 37 वर्ष, सामान्य वर्ग के दिव्यांग के लिए 34 वर्ष, 1984 के दंगों में मृतकों के परिवारजनों के लिए 27 वर्ष तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष तक होगी.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

नियुक्ति स्थल

पलवल, फरीदाबाद और नूह जिले की पीएनबी की शाखाओं में इन पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

वेतनमान

इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 14500-28145 रुपए वेतनमान दिया जाएगा.

आरक्षण विवरण

नूह एससी -1, ओबीसी -1, सामान्य -1, ईडब्ल्यूएस – 0

फरीदाबाद एससी -4, ओबीसी -7, सामान्य – 8, ईडब्ल्यूएस -2

पलवल एससी -2, ओबीसी -4, सामान्य -5, ईडब्लयुएस -2

( कुल पदों में से 2 पद शारीरिक अपंग ( मूक व बधीर -1 पद ) बौद्धिक विकलांगता – 1 पद ) तथा कुल रिक्त पदों में से 9 पद भूतपूर्व सैनिको के लिए आरक्षित है.

आवेदन की अंतिम तिथि

इन पदों पर आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 21 जून 2021 निर्धारित की गई है.

आवेदन भेजने का पता

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 21 जून 2021 तक या उससे पहले मुख्य प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, फरीदाबाद , द्वितीय तल पी. एन. बी. हाउस, नेहरू ग्राउंड,नीलम चौक, एन. आई. टी. फरीदाबाद -121001हरियाणा के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों के साथ केवल पंजीकृत डाक, कोरियर या स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुंचा दें. व्यक्तिगत रूप से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

आवेदन के साथ जोड़े जाने वाले दस्तावेज

आवेदन पत्र के साथ मूल प्रमाण पत्रों को भेजने की आवश्यकता नहीं है. आवेदन के साथ जिन भी दस्तावेजों की प्रतियां भेजी जानी है वह इस प्रकार है

  • यदि कोई शैक्षिक योग्यता है तो उसका प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि हेतु आधार कार्ड, पैन कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र
  • यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो ईडब्ल्यूएस/ जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र यानी डोमिसाइल की प्रतिलिपि
  • जिला रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि, यदि उम्मीदवार के पास उपलब्ध है तो
  • भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग होने पर संबंधित प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
  • यदि उम्मीदवार के पास पैन कार्ड है तो पैन कार्ड की प्रतिलिपि
यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

अन्य सामान्य शर्तें

  • आवेदन वाले लिफाफे पर पंजाब नेशनल बैंक, फरीदाबाद मंडल में अंशकालिक सफाई कर्मी के पद पर नियुक्ति हेतु व केटेगरी बड़े अक्षरों में अवश्य लिखें.
  • आवेदन में किसी भी प्रकार की कटिंग व ओवर राइटिंग न करें. आवेदन पत्र आवेदक द्वारा ही हस्तलिपि में भरा जाए.
  • आवेदन हिंदी में अथवा अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में आवेदक द्वारा भरा जाना चाहिए.
  • वर्णन किए गए पदों पर चयनित बैंक द्वारा निर्धारित की गई प्रक्रिया के अनुसार होगा तथा चयनित होने वाले उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का पत्र व्यवहार नहीं किया जाएगा. आरंभिक मूल वेतन4833 रूपये मासिक होगा.
  • विज्ञापित पदों पर बढ़ोतरी कमी है उन्हें रद्द करने का अधिकार सिर्फ बैंक के पास सुरक्षित है.
  • ईडब्ल्यूएस व ओबीसी प्रमाण पत्र 1 साल से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए
  • केवल नूह, पलवल और फरीदाबाद जिले के स्थाई निवासी ही विभिन्न पदों के लिए अपने आवेदन भेजें.

सूचना

अधिक जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सूचना प्राप्त करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit