गुरुग्राम I विभिन्न फोन नेटवर्क कम्पनी अपने ग्राहकों को नए नए कालिंग प्लान दे रही हैं जिनमें विभिन्न बड़ी कम्पनियां एयरटेल,आइडिया, वोडाफोन व जियो शामिल हैं. अब देश की बड़ी कम्पनी रिलाइंस जियो ने भी पोस्टपेड के कई बड़े प्लान लांच किए हैं जिनमें जियो कंपनी ने 5 नए पोस्टपेड प्लान पेश किए हैं जो 399 रुपये से शुरू हैं. कंपनी ने इन्हें जियो पोस्टपेड प्लस नाम से निकाला है.ये प्लान 399 से लेकर 1499 रुपये तक के हैं.
इन सब प्लानों में सबसे आकर्षक यह है कि इनमें नेटफ्लिक्स, डिज्नी,हॉटस्टार व अमेज़न प्राइम के सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल रहे हैं.
1499 के बड़े प्लान में है ये शामिल
जियो के 1,499 रुपये वाले बड़े प्लान जियो पोस्टपेड प्लस में 300GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर दिया जा रहा है जिसके खत्म होने पर 10 रुपये प्रति 1 जीबी के हिसाब से चार्ज लगेगा. इसलिए इसमें 500GB डेटा रोलओवर की भी सुविधा प्रदान की गई है.परन्तु जियो के इस प्लान में एडिशनल सिम कार्ड्स प्लान की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
साथ ही अन्य नेटवर्किंग प्रदत्त कम्पनियों की तरह रिलाइंस जियो के इस पोस्टपेडप्लस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कालिंग की सुविधा भी मिलेगी व इसके साथ ही अनलिमिटेड एसएमएस का प्लान भी इसमें शामिल है.इसके साथ इस प्लान में सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया गया है.साथ ही सबसे गौर करने वाली बात है कि इस प्लान में जियोप्राइम के लिए 99 रुपये फीस अलग लगेगी.साथ ही इस प्लान में यूएसए व यूएई में मुफ्त अनलिमिटेड डेटा और वॉइस कॉल की सुविधा भी शामिल है जो काफी आकर्षक है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!