BJP खेमे में बड़ी हलचल, सुभाष शर्मा को पार्टी से निकाला

पंचकुला I हरियाणा से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आ रही है. BJP की कार्यकर्ता सोनाली फोगाट का सुभाष शर्मा (काजला मण्डल के पूर्व अध्यक्ष) के साथ विवाद चल रहा था. अब पार्टी ने इस विवाद को जड़ से समाप्त कर दिया है. विवाद को खत्म करने के लिए पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है. विवाद का एक तरफ़ा अंत करने के लिए सुभाष शर्मा को पार्टी से निकाल दिया गया है.

Haryana CM Press Conference

सुभाष शर्मा के साथ हुआ पक्षपात
सोनाली फोगाट और सुभाष शर्मा के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए पार्टी को दोनों पक्षों का तर्क सुन्ना चाहिये था. लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष OP धनखड़ ने एक बार भी सुभाष शर्मा का पक्ष नही सुना. यहाँ तक कि प्रदेश अध्यक्ष हिसार जिले में ही मौजूद थे.
प्रदेश अध्यक्ष के आने से पहले ही सुभाष शर्मा को पार्टी से निकाल दिया गया. इस घटना के बारे में प्रदेश अध्यक्ष का तर्क है कि पार्टी तो एक परिवार के जैसी होती है इसलिए पार्टी के आंतरिक विवाद जनता के समक्ष नही आने चाहिये.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

निकाले जाने के बाद सुभाष शर्मा की प्रतिक्रिया
पार्टी द्वारा निकाल दिए जाने पर सुभाष शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चाहे उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया हो, फिर भी वे चुप नही बैठेंगे. वे सोनाली फोगाट के विरुद्ध अपनी लड़ाई लगातार लड़ते रहेंगे और जब तक उन्हें न्याय नही मिल जाता तब तक पीछे नही हटेंगे.

विवाद का कारण
सुभाष शर्मा और सोनाली फौगाट के बीच विवाद एक ऑडियो रिकार्डिंग को लेकर हुआ था. फिर सुभाष शर्मा और अमित बिसला ने सोनाली फोगाट पर मारपीट करने तथा जान से मार डालने की धमकी देने का संगीन आरोप लगाया. अमित बिसला ने तो सोनाली पर बन्दूक की नोक पर जबरदस्ती माफीनामा रिकॉर्ड करवाने के भी संगीन आरोप लगाए. दोनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. परन्तु अभी तक पुलिस ने मामला भी दर्ज नही किया है और ना ही कोई कार्यवाही की है. बलवान राणा (पुलिस अधीक्षक) ने दोनों से सोनाली के खिलाफ शिकायत के लिए सुबूत की मांग की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit