हिसार पत्नी ने पति की प्रेमिका पर किया गैंस बर्नर से हमला, मौत

हिसार I हिसार से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है.हिसार से एक महिला द्वारा पति की प्रेमिका की हत्या का मामला सामने आया है. हिसार के अग्रोहा गाँव मे एक युवती ने अपने पति की प्रेमिका पर भट्टी से हमला कर दिया और भट्टी को सिर पर मार कर उसकी हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल प्रेमिका को इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहाँ पर डॉक्टरों ने प्रेमिका को मृत करार दे दिया. मृत शरीर को मेडिकल कालेज की मोर्चरी में रखा गया है. बुधवार को मृत शरीर का पोस्टमार्टम होगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Crime Image

जाने पूरा मामला विस्तार से
मृतक युवती (रेणु) के भाई का नाम गोविंद है जो हिसार के ठंडी सड़क स्थित वाल्मीकि नगर का रहने वाला है. उसने मृतक युवती के प्रेमी (दीपक) और उसकी पत्नी (पूनम) के खिलाफ अपनी बहन की हत्या करने के आरोप में FIR दर्ज कराई है. गोविंद ने बताया है कि वे 3 भाई और 1 बहन है. बहन रेणु सबसे बड़ी थी. लगभग 12 वर्ष पहले रेणु का विवाह सुरेश कुमार के साथ हुआ था, जो हनुमान गेट (भिवानी) के रहने वाले हैं. रेणु के पहली शादी से 2 लड़के भी है. लेकिन लगभग 5 साल पहले ही रेणु ने अपने पहले पति सुरेश कुमार को छोड़ दिया और अपने छोटे बेटे वंश से साथ अग्रोहा आ गई. अग्रोहा में रेणु दीपक के साथ रिलेशनशिप में रहने लगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

दीपक और पूनम में चल रहा था झगड़ा
7 साल पहले दीपक का अपनी पत्नी पूनम के साथ झगड़ा हो गया था. तब से ही पूनम अपने मायके चली गयी थी. दीपक और पूनम के 2 बच्चे भी हैं. एक लड़का और एक लड़की. लगभग 8 महीने पहले पूनम अपने दोनों बच्चों के साथ अग्रोहा वापस आ गई और दीपक के साथ रहने लगी. पूनम के वापस आ जाने की वजह से दीपक और रेणु में लड़ाइयां होने लगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

पति-पत्नी ने मिल कर की हत्या
गोविंद का कहना है कि 3 दिन पहले उसकी बहन रेणु ने उसे बताया कि दीपक और पूनम दोनों मिल कर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं और मारपीट करते हैं. उसके बाद दीपक और उसकि पत्नी पूनम ने मिल कर रेणु पर गैंस बर्नर से हमला कर दिया और सिर पर दे मारा. इससे रेणु बुरी तरहा घायल हो गई. रेणु को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit