नई दिल्ली । कृषि आंदोलन की वजह से 7 महीने से बंद जीटी रोड को खुलवाने के लिए रविवार को सिरसा गांव में महापंचायत आयोजित की गई . बता दे कि महापंचायत में हरियाणा और दिल्ली के करीब 3 दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग शामिल हुए. सभी ने एक सुर में जीटी रोड के एक तरफ का रास्ता और गांव के लिंक रोड को खाली कराने की मांग की. महापंचायत में शामिल लोगोंं ने सरकार और प्रशासन को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया.
महापंचायत का किया गया आयोजन
पिछले 7 महीनों से चल रहे कृषि कानून विरोधी आंदोलन के चलते हो रही परेशानियों, ग्रामीण पर हमले, गांव के लिंक रोड को बैरिकेड लगाकर बंद करने और जीटी रोड बंद होने के कारण क्षेत्र में रोजी-रोटी के संकट को देखते हुए महापंचायत का आयोजन किया गया. बता दें कि राष्ट्रवादी परिवर्तन मंच के अध्यक्ष हेमंत नांदल के अध्यक्षता में हुई महापंचायत के मुख्य रूप से तीन मुद्दे थे.
हेमंत नांदल ने कहा कि महापंचायत में सर्व समिति से निर्णय लिया गया है कि सरकार, प्रशासन और आंदोलनकारियों को एक तरफ का रास्ता खोलने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया जाए . महापंचायत में यह भी निर्णय लिया गया कि ग्रामीणों के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी. बता दें कि यह कमेटी ग्रामीणों के साथ किसी भी तरह की हिंसा होने पर आरोपी तो कड़ी सजा दिलाने का काम करेंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!