खेती बचाओ यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा को धोया

कुरुक्षेत्र | कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब से हरियाणा तक खेती बचाओ यात्रा निकाली जहाँ कुरुक्षेत्र में पहुंचकर उन्होंने वर्तमान सत्ताधारी दल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार द्वारा निर्मित कृषि कानून की खामियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें किसी भी नजरिये से किसानों का हित सधता हुआ नजर नहीं आ रहा,बल्कि इसके विपरीत इससे उनकी परिस्थितियों पर विपरीत असर पड़ेगा.

RAHUL GANDHI

अगर कानून से मंडी सिस्टम खत्म होता है जो कि किसानों के हित मे बनाया गया था, अगर उससे छेड़छाड़ हुई तो किसान अपनी लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे. क्योंकि उनके कानून से किसान दबेगा नहीं अपितु और मुखर होकर अपनी आवाज रखेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

यही नहीं राहुल गांधी ने सरकार के 6 साल के कार्यकाल को लपेटे में लेते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में केवल अडानी, अम्बानी को ही फायदा हुआ है, जबकि छोटे व्यवसाइयों व अन्य मजदूर व कमेरे वर्गों को मांगने पर भी मदद नहीं मिली है, जबकि अडानी-अम्बानी का हित बिना मांगे हो रहा है.
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सरकार की कर व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने एक देश एक टैक्स लागू करने की बात कही थी जबकि 5 टैक्स व 28 प्रतिशत तक कर लगा चुकी है. वहीं उन्होंने कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन के दौरान मजदूर वर्ग को हुई परेशानी पर बात करते हुए सरकार की विफलता की बात कही.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

कृषि कानून पर तंज कसते हुए कहा कि यदि किसान कानून उनके हित मे है तो किसान इसका विरोध क्यों कर रहे हैं व सरकार ने इस कानून पर लोकसभा व राज्यसभा में भी डिबेट तक नहीं करवाई जो इनके तानाशाही रवैये को दर्शाता है. इन्हीं सब मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार की खामियां गिनवाई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit