अंबाला | अंतराराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जल्द ही 1000 योग शिक्षको की भर्ती करेगी. साथ ही, अनिल विज ने कहा कि हरियाणा राज्य के 6500 गांवों में भी योगशालाएं भी खोली जाएंगी.
उन्होंने कहा कि शिक्षको की भर्ती के लिए इजाजत मिली चुकी है. इसी महीने से भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इसी महीने से एक हजार योग शिक्षकों को भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
हरियाणा प्रदेश की जनता को सेहतमंद करने के लिए राज्य के सभी 6500 गांवों में योगशालाएं भी खोलने की तैयारी हो रही है. उन्होंने कहा कि इन योगशालाओं में प्रशिक्षित लोग व शिक्षक को योग का प्रशिक्षण देंगे.